अमेरिकी न्याय विभाग (U.S. Justice Department) ने शुक्रवार को डेलावेयर के विलमिंगटन (Wilmington in Delaware) में राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) के घर की तलाशी ली। इस तलाशी में टीम 6 दस्तावेज अपने साथ ले गई। न्याय विभाग ने करीब 12 घंटे तक जो बाइडन के घर की तलाशी ली। इस तलाशी में जो बाइडन के घर से डिपार्टमेंट में कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, जो उनके अमेरिकी सीनेट के रूप में कार्यकाल से संबंधित हैं।
2009 से 2017 तक जो बाइडन ओबामा प्रशासन में उप राष्ट्रपति थे
बता दें कि 1973 से लेकर 2009 तक जो बाइडन ने डेलावेयर का प्रतिनिधित्व किया था। वर्ष 2009 से 2017 तक जो बाइडन ओबामा प्रशासन में उप राष्ट्रपति थे। उस समय के भी कुछ दस्तावेज न्याय विभाग की टीम अपने साथ ले गई है।
बाइडन के वकील बॉब बाउर (Bob Bauer) ने यह संकेत नहीं दिया कि इस तलाशी के लिए किसने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि न्याय विभाग के जांचकर्ताओं ने बाइडन के वकीलों के साथ समन्वय बनाए रखा। जब तलाशी चल रही थी तो उस समय राष्ट्रपति के निजी और व्हाइट हाउस के वकील मौजूद थे।
इलिनोइस में एक सहायक अमेरिकी अटॉर्नी जोसेफ डी. फिट्ज़पैट्रिक (Joseph D. Fitzpatrick) ने कहा कि एफ.बी.आई. ने शुक्रवार को विलमिंगटन में राष्ट्रपति के आवास की एक सुनियोजित, सहमतिपूर्ण तलाशी को अंजाम दिया। फिट्ज़पैट्रिक बाइडन दस्तावेजों के मामले की जांच कर रहे विशेष वकील के प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
बाउर ने कहा कि न्याय विभाग ने अनुरोध किया था कि खोज को “इसकी मानक प्रक्रियाओं के अनुसार” किए जाने से पहले सार्वजनिक नहीं किया जाएगा और हम सहयोग करने के लिए सहमत हुए। उन्होंने दस्तावेजों की प्रकृति के बारे में और विवरण नहीं दिया जोकि लिए गए।
जो बाइडन के सहयोगियों ने राष्ट्रपति को सराहा
न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जो बाइडन और उनके सहयोगियों ने बार-बार तर्क दिया है कि दोनों मामले (दूसरा पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से जुड़ा मामला) बहुत अलग हैं क्योंकि राष्ट्रपति ने अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है। जबकि ट्रम्प और उनके वकीलों ने दस्तावेजों को वापस करने के लिए राष्ट्रीय अभिलेखागार और न्याय विभाग के प्रयासों का विरोध किया।