अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निर्वाचित हुए हैं लेकिन 20 जनवरी को वह शपथ लेंगे। इस बीच अभी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ही हैं। जो बाइडेन ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया और अपने बेटे हंटर बाइडेन को प्रेसिडेंशियल पार्डन दिया है। इसे हम राष्ट्रपति द्वारा क्षमादान दिया जाना कहते हैं। बता दें कि जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन दो आपराधिक मामलों में सजा का सामना कर रहे थे।
क्या कहता है अमेरिकी संविधान?
अमेरिका के राष्ट्रपति के पास विशेष शक्ति होती है। अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति के पास महाभियोग को छोड़कर अमेरिका के खिलाफ किए गए किसी भी अपराध के लिए माफी देने या सजा कम करने का अधिकार होता है। अमेरिकी राष्ट्रपति महाभियोग के अलावा किसी भी व्यक्ति को पूर्ण और बिना शर्त माफी दे सकता है।
हंटर बाइडेन पर चल रहे थे दो आपराधिक मामले
अब जो बाइडेन के फैसले से विवाद शुरू हो गया है। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उन पर निशाना साधा है। जो बाइडेन ने अपने बेटे को क्षमादान देते हुए तर्क दिया कि उनके बेटे के खिलाफ मामला राजनीति से प्रेरित था। हंटर बाइडेन पर दो आपराधिक मामले चल रहे थे। उन्हें दोषी भी करार दिया गया था। दिसंबर के आखिरी में उन्हें सजा भी होने वाली थी। बता दें कि हंटर बाइडेन को बंदूक खरीदने के मामले में दोषी करार दिया गया था। अमेरिका के इतिहास में पहली बार यह हुआ था, जब किसी मौजूदा राष्ट्रपति के बेटे को किसी मामले में दोषी ठहराया गया हो।
वहीं दूसरा मामला ड्रग के इस्तेमाल को लेकर था। हंटर बाइडेन पर हैंडगन खरीदने के दौरान ड्रग इस्तेमाल को लेकर गलत जानकारी देने के तीन आरोपों में उन्हें दोषी ठहराया गया था। अब दोनों ही मामलों में हंटर बाइडेन को माफी मिल गई है।
25 साल तक रहना पड़ना जेल में
बता दें कि अमेरिका में बंदूक खरीदते वक्त झूठा बयान देने वालों को 10 साल तक की सजा हो सकती है। वहीं जिस व्यक्ति को ड्रग्स लेने की आदत हो और अवैध रूप से बंदूक भी रखता हो, उसे भी 10 साल की सजा हो सकती है। इसके अलावा हंटर बाइडेन पर बंदूक खरीदते वक्त झूठी जानकारी देने का आरोप था और उसमें 5 साल की सजा हो सकती थी। ऐसे में अगर तीनों आरोप में हंटर बाइडेन को सजा मिलती तो करीब 25 साल तक उन्हें जेल में बिताना होता। लेकिन अब जो बाइडेन ने अपने ही बेटे को माफ कर दिया है।
बता दें की हंटर बाइडेन पर टैक्स चोरी मामले में भी आरोप था और इस मामले में भी उन्हें सजा होनी थी, क्योंकि उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया था। हंटर बाइडेन पर 2016 से 2019 के बीच टैक्स चोरी से जुड़े कुल 9 आरोप लगे थे। इनमें टैक्स रिटर्न न भरना, टैक्स न भरना और गलत रिटर्न भरना शामिल था।