US Presidential Election: इस साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी जो बाइडेन (Joe Biden) ने चुनाव से पीछे हटने का ऐलान किया है। उन पर लंबे वक्त से पार्टी के अंदर से ही उम्मीदवारी छोड़ने का दबाव बन रहा था। वहीं कोरोना से संक्रमित बाइडेन शारीरिक चुनौतियों को भी सामना कर रहे हैं। बाइडेन ने पहले दावा किया था कि अगर वे चुनाव से हटते हैं तो डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रत्याशी उपराष्ट्रपति पद पर कार्यरत भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamla Harris) होंगी, लेकिन अब कमला हैरिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं, क्योंकि उनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा अमेरिका के ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) बन गए हैं।

दरअसल, कमला हैरिस, बराक ओबाम को अपना राजनीतिक गुरू मानती हैं। इसके बावजूद बराक ओबामा ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। यह माना जा रहा है कि जो बाइडेन का उन्हें समर्थन हासिल है और इसके चलते उनका नाम डेमोक्रेट्स की तरफ से राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर तय हो चुका है, लेकिन अभी भी उन्हें अगले महीने शिकागो में होने वाले पार्टी के नेशनल कन्वेंशन के दौरान पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होने की परीक्षा पार करना ही होगा।

बाइडेन के समर्थन से मजबूत दावेदारी?

बाइडेन के समर्थन में 3896 प्रतिनिधि हैं, जबकि नामांकन जीतने के लिए 1976 प्रतिनिधियों की दरकार होती है। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि कमला हैरिस पहले यह पड़ाव पार कर पाती हैं या नहीं। खास बात यह है कि कमला हैरिस ने इस उम्मीदवारी के लिए पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का समर्थन तुरंत ही प्राप्त कर लिया है।

ऐसे में शिकागो में 19 अगस्त से शुरू होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान उम्मीदवारी हासिल करने की आंतरिक लड़ाई में फिलहाल कमला हैरिस का पक्ष काफी मजबूत माना जा रहा है।

बाइडेन पर भारी पड़े थे ट्रंप

गौरतलब है कि पिछले महीने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली प्रेसिडेंशियल डिबेट में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ जो बाइडेन का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी बनाया जा रहा था।

कमला हैरिस के नाम का किया ऐलान

ऐसे मे पार्टी में आंतरिक तौर पर बनते दबाव और खराब स्वास्थ्य के चलते अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। बाइडेन ने खुलकर उपराष्ट्रपति और भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कमला हैरिस का नाम पार्टी की उम्मीदवार के तौर पर आगे बढ़ाते हुए उन्हें समर्थन देने का ऐलान कर दिया।