Joe Biden Covid Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं, उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है और उनमें इसके कुछ लक्षण भी दिखे हैं। इसकी जानकारी आधिकारिक राष्ट्रपति आवास यानी व्हाइट हाउस (White House) ने ही दी है। व्हाइट हाउस का कहना है कि बाइडेन में कोरोना संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। अब वह डेलावेयर लौटेंगे और फिर आइसोलेट होकर काम करेंगे।

दरअसल, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक लास वेगस में अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और बूस्टर भी दिया गया है। उन्हें हल्के लक्षण हैं, वे डेलावेयर लौटेंगे औ खुद को आइसोलेट करके अपना सारा काम जारी रखेंगे।

बाइडेन की सभी प्रोग्राम रद्द

व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट दिए जाते रहेंगे, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी ऑफिस के सभी काम करना जारी रखेंगे। वहीं लाटिनो सिविल राइट्स संगठन ने बाइडेन को एक कार्यक्रम को लेकर कहा है कि जो बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके चलते वे एक पहले तय कार्यक्रम अटेंड नहीं कर पाएंगे।

चुनावी कैंपेन पर पड़ सकता है बुरा असर

अमेरिका में इसी साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऐसे में उनके कोविड पॉजिटिव होने से चुनावी कैंपेन पर बुरा असर पड़ सकता है। डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला है। दूसरी ओर बात ट्रंप की करें तो इस बार वे काफी पॉपुलर चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं। रविवार को उन पर जो जानलेवा हमला हुआ था, उसके बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में और ज्यादा उछाल देखा गया है।

कमला हैरिस लेंगी बाइडेन की जगह

ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि अगर बाइडेन चुनावी रेस से बाहर होते हैं, फिर उनकी जगह कौन लेगा। इस पर उन्होंने कहा था कि कोई डॉक्टर अगर मुझे मेरी मेडिकल कंडीशन के बारे में कहेगा तो मैं राष्ट्रपति चुनाव से बाहर होने पर विचार करूंगा। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा था कि अगर वे चुनाव से हटते हैं, तो उनकी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस होंगी।