ब्रिटेन की दिवंगत सांसद जो कॉक्स को उनके सहकर्मियों ने सोमवार (20 जून) को हाउस ऑफ कॉमंस में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एक धुर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता के हाथों मारी गई इस प्रगतिशील लेबर नेता के सम्मान में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। वेस्ट यार्कशायर में पिछले बृहस्पतिवार (16 जून) को अपनी एक नियमित बैठक करने के दौरान 41 वर्षीय कॉक्स पर गोली चलाई गई थी और उन पर चाकू से वार किया गया था। इसके बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। हाउस ऑफ कामंस के स्पीकर ने श्रद्धांजलि का नेतृत्व किया। कॉक्स एक वाकपटु, सिद्धांतवादी और विवेकी नेता तथा दो बच्चों की मां भी थी।

स्पीकर जॉन बेर्को ने सोमवार (20 जून) दोपहर कहा, ‘इस तरह का हमला न सिर्फ किसी एक व्यक्ति पर है बल्कि हमारी स्वतंत्रता पर है। यही कारण है कि हम यहां एकत्र हुए हैं, जो के सम्मान में और लोकतंत्र के प्रति अपने समर्पण को दोगुना करने के लिए।’ प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कॉक्स को एक असाधारण सहकर्मी और मित्र बताया जो दिल से मानवतावादी थी। उन्होंने कहा कि वह करुणा की आवाज थी जिनकी प्रतिबद्ध ऊर्जा ने उन सभी का जीवन रोशन किया और कइयों की जान बचाई जिनसे वह कभी नहीं मिली थी। हम एक प्यारी, प्रतिबद्ध, जोशीली और प्रगतिशील नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने मानवता के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य किया और अक्सर राजनीति की शक्ति का इस्तेमाल दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिए किया।

दलगत भावना से ऊपर एकजुटता का अनोखा प्रदर्शन करते हुए कैमरन ने पहले बोलने का अपना अधिकार छोड़ते हुए विपक्षी लेबर के जेरेमी कोरबीन को संसद के एक आधिकारिक प्रस्ताव का नेतृत्व करने का अवसर दिया। कोरबीन ने कहा कि ब्रिटेन इस वीभत्स हरकत पर दुख में एकजुट है। कामंस के सभी सदस्य कॉक्स की याद में अपने कोट पर सफेद गुलाब लगाए हुए थे। इस अवसर पर कॉक्स के पति ब्रेंडन और परिवार के सदस्य दर्शक दीर्घा में मौजूद थे। इसके साथ ही हाउस ऑफ लार्ड्स में भी एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।