इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने गुरुवार (21 जुलाई ) को इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद इटली और यूरोप की सियासत में एक अस्थिरता का दौर शुरू हो गया है। उनके इस्तीफा देने की पीछे की वजह सत्तारुढ़ गठबंधन में सहयोगी दलों के बीच दरार आना बताया जा रहा है। द्रागी का इस्तीफा एक और संदेश दे रहा है कि इटली में जल्द से जल्द चुनाव करवाए जाने की संभावना हो सकती है। इसके पहले आज सुबह क्विरिनाले पैलेस में एक बैठक हुई जिसमें द्रागी ने राष्ट्रपति सर्गियो मैत्तरेला को अपना इस्तीफा सौंपा।
इटली के राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि द्रागी के अचानक इस्तीफा देने की वजह से फिलहाल मौजूदा समय यही सरकार कार्यवाहक सरकार के तौर पर काम करेगी। पिछले सप्ताह भी द्रागी ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा था लेकिन तब उन्होंने ये इस्तीफा खारिज कर दिया था। गुरुवार को द्रागी की राष्ट्रीय एकता वाली सरकार अचानक से तब बिखर गयी जब उनके सहयोगियों ने यूरोपीय संघ द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम में एक साथ जाने की पीएम की अपील ठुकरा दी। ये वित्तपोषित कार्यक्रम यूरोपीय संघ ने कोविड महामारी से उबरने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया था।
7 जुलाई को ब्रिटिश पीएम ने भी दिया था इस्तीफा
आपको बता दें कि इसके पहले 7 जुलाई को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी अपने मंत्रियों की बगावत के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। और अब इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी ने इस्तीफा दे देने के बाद यूरोप में एक तरह की राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी है। पिछले काफी दिनों से ब्रिटेन की राजनीति में चल रही बगावत के बाद बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा था। जॉनसन के इस्तीफा देने के साथ ही ब्रिटेन में एक तरह से सियासी संकट शुरू हो गया था और अब इटली के भी ऐसे ही हालात होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम की रेस में
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद अब ब्रिटेन में अगला प्रधानमंत्री चुने जाने की कवायद चल रही है। फिलहाल ब्रिटेन में नया प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं। अगर ऋषि सुनक ब्रिटिश पीएम को चुनाव जीत जाते हैं तो ब्रिटेन की कुर्सी पर बैठने वाला अगला पीएम कोई भारतीय बनेगा।