इजरायल और हमास के बीच बढ़ते तनाव के जवाब में, इजरायली युद्धक विमानों ने गुरुवार देर रात दक्षिणी लेबनान पर भारी हमले किए। ये हमले लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए हैं। इज़रायल की सेना ने बताया कि उसके जेट विमानों ने दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया। ये हमले हिज़्बुल्लाह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पहले हुए हमलों के बाद हुए, जिसका आरोप लेबनान और हिज़बुल्लाह ने इज़रायल पर लगाया था।

इज़रायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बृहस्पतिवार को कहा कि हिज्बुल्ला को ‘बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ गैलेंट की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब हिज्बुल्लाह और इज़रायल ने एकदूसरे पर हमले किये हैं। हिज्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला ने लेबनान में बड़े पैमाने पर बमबारी के लिए इज़रायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प लिया है। गैलेंट ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य इज़रायल के उत्तरी हिस्से के लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, हिजबुल्लाह को और ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी।’’

वहीं, गुरुवार के हमलों में हिजबुल्लाह के 100 से अधिक ठिकानों पर हमला किया गया, जबकि शुरुआत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह ने हमलों की निंदा की और इसे सभी नैतिक और कानूनी सीमाओं को पार करने वाला करार दिया।

इज़रायल के रक्षा मंत्री ने युद्ध के ‘नये चरण’ की शुरुआत की घोषणा की

इज़रायल द्वारा लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों को निशाना बनाये जाने के बाद इज़रायल के रक्षा मंत्री ने युद्ध के ‘नये चरण’ की शुरुआत की घोषणा की। सीरिया और लेबनान में हिजबुल्लाह द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर में मंगलवार को विस्फोट हुए जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और करीब तीन हजार लोग घायल हुए। वहीं लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए।

Lebanon Pager Explosion: ताइवान की Gold Apollo कंपनी ने बनाए थे पेजर, मोसाद ने कैसे रची ब्लास्ट की पूरी साजिश?

इज़रायल का युद्धविराम का प्रस्ताव

इसके उलट इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के एक सलाहकार ने जो बाइडेन प्रशासन को हमास के साथ एक नया प्रस्तावित युद्धविराम और बंधक समझौता प्रस्तुत किया। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्धविराम समझौते को आगे बढ़ाने की उम्मीद में बुधवार को मिस्र के अधिकारियों से मुलाकात की। इज़रायल ने एक नया प्रस्ताव पेश किया है जिसके लेबनान स्थित हिजबुल्लाह और ईरानी खतरों को देखते हुए व्यापक प्रभाव हो सकते हैं।

Lebanon Blast: कौन है इजरायल की यूनिट-8200 जिसने लेबनान में किए सीरियल ब्लास्ट, मोसाद से कैसे अलग है यह खुफिया एजेंसी?

पीएम नेतन्याहू के करीबी सहयोगी गैल हिर्श के प्रस्ताव में बताया गया है कि गाजा में संघर्ष का स्थायी अंत होगा, गाजा में हमास आतंकवादी समूह द्वारा रखे गए सभी बंधकों को एक चरण में रिहा किया जाएगा और बदले में इजरायल द्वारा बंदी बनाए गए सभी फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होगी।

वहीं, दूसरी ओर अमेरिका ने राजनयिक समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जॉन-पियरे ने संभावित तनाव के बारे में चिंता व्यक्त की। बढ़ते संघर्ष को समाप्त करने की मांग करते हुए ब्रिटेन ने भी इज़रायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम का आह्वान किया।

(इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस/ भाषा)