Israel Air Strike on Houthi: लगभग साल भर पहले इजरायल पर हमास द्वारा किए गए हमलों के बाद इजरायल ने फिलिस्तीन में जमकर तबाही मचाई और गाजा को बर्बाद कर दिया। वहीं 16 सितंबर के बाद से इजरायल हमास का साथ देने वाले हिजबुल्लाह पर तबाही बरसा रहा है। IDF ने हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह समेत दर्जनों आतंकियों और कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया और अब इजरायल के निशाने पर हूती विद्रोही हैं। इजरायली सेना ने आज यमन के होदेइदाह बंदरगाह समेत कई इलाकों पर एयर स्ट्राइक कर हूती विद्रोहियों के एक बड़े ग्रुप को मार गिराया है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, हूती विद्रोहियों ने पिछले दो दिनों में इजरायल पर काफी मिसाइलें दागी थीं, जिसके चलते दोनों ओर से भारी गोलीबारी भी हुई थी लेकिन अब इजरायल ने बयान जारी कर कहा कि उसने लड़ाकू विमानों के जरिए यमन के रास ईसा और होदेइदाह पोर्ट पर बिजली संयंत्रों पर हमला किया है।

Israel Air Strike के चलते ठप हुई बिजली

जानकारी के मुताबिक इजरायली हमले के कारण बंदरगाह से जुड़े होदेइदाह सिटी के बड़े हिस्से में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। इजरायल द्वारा कहा गया कि यह हमला हूतियों द्वारा तेल अवीव के पास बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाने के चलते किया गया। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने यमन में हूतियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं जिससे गाजा और लेबनान पर इजरायली हमलों के चलते संघर्ष बढ़ गया है।

हिजबुल्लाह का अस्तित्व मिटाने पर तुला इजरायल, नसरल्लाह के बाद एक और कमांडर का किया खात्मा

1800 किलोमीटर दूर जाकर दिखाई ताकत

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि लड़ाकू विमानों सहित दर्जनों विमानों ने रास ईसा और होदेइदाह बंदरगाहों पर बिजली संयत्रों पर हमला किया। दिलचस्प बात यह है कि यमन का होदेइदाह बंदरगाह इजरायल से करीब 1800 किलोमीटर दूर है, ऐसे में लड़ाकू विमानों से हूतियों पर हमला अहम बात मानी जा रही है।

गौरतलब है कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतारने के बाद आज ही अब इजरायल ने हिजबुल्लाह के कमांडर नबील कौक को निशाने पर लेकर मार गिराया। नबील कौक नसरल्लाह का कथित उत्तराधिकारी के साथ ही सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर भी था। वह हिजबुल्लाह के कार्यकारी परिषद का अहम सदस्य भी था।