इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) के प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में मारे जाने की खबर है। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बगदादी सीरिया के रक्का शहर में हवाई हमलों में मारा गया। ईरानी स्टेट मीडिया और तुर्की के अखबार येनिस सफाक ने अरबी न्यूज एजेंसी अल अमाक के हवाले से यह खबर दी। अमाक में छपे बयान के अनुसार बगदादी रविवार को मारा गया।
हवाई हमलों में घायल हुआ इस्लामिक स्टेट का प्रमुख अल बगदादी: रिपोर्ट
बयान के अनुसार, ”अबू बकर अल बगदादी रमजान के पांचवें दिन रक्का शहर में हवाई हमलों में मारा गया।” हालांकि इस बारे में अमेरिका या उसके सहयोगियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इससे पहले सोमवार को इराकी टीवी चैनल ”अल सुमारिया” ने कहा था कि बगदादी रविवार को मोसुल से 65 किलोमीटर दूर एक जगह पर हवाई हमले में घायल हो गया।
ISIS ने सेक्स स्लेव बनने से इनकार करने पर 19 लड़कियों को पिंजरे में जिंदा जलाया
अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने सोमवार को अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि बगदादी पिछले छह महीने से मोसुल से बाहर जा रहा था।
अमेरिका के लिए मुखबिरी के शक में ISIS ने अपने 38 लड़ाकों को मार डाला, तेजाब में डुबोकर ले रहा जान