आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सऊदी अरब की उन जेलों को नष्ट कर देने की चेतावनी दी है, जिनमें जेहादियों को बंद रखा गया है। इस्लामिक स्टेट ने यह चेतावनी शनिवार को 47 लोगों को फांसी दिये जाने की घटना के बाद दी है, जिनमें 43 अल कायदा से जुड़े आतंकवादी थे।
इस्लामिक स्टेट ने यह चेतावनी कल ऑन लाइन मैगजीन में प्रकाशित एक लेख के माध्यम से दी है। लेख में अलहेयर तथा तरफिया जेलों का उल्लेख किया गया है जिनमें इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी जुलाई से बंद है।
इसी माह अलहेयर जेल के बाहर के चेक पोस्ट पर एक कार बम विस्फोट किया गया था।