Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पोती काई ट्रंप के साथ गोल्फ खेला। दोनों को एक साथ गोल्फ कार्ट में सवारी करते हुए देखा गया, दोनों ने गोल्फ वाली ड्रेस पहनी हुई थी और ट्रंप ने अपनी लाल कलर की MAGA कैप पहन रखी थी। काई ट्रंप ने अपना दादा ट्रंप से एक ऐसा सवाल पूछा, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की पोती काई ट्रंप ने पूछा, “क्या कोई ऐसा सपना है जिसे आप अभी भी पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं? या आप अपने सभी सपने पूरे कर चुके हैं।” ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा, “आप ऐसे सवाल पूछ रहे हैं जैसे कोई टेलीविजन कंपनी हो। मुझे लगा था कि मैं बस आकर आपके साथ गोल्फ का एक राउंड खेलूंगा।”

ट्रंप ने बताया सपना

जब काई ने आगे दबाव डालते हुए कहा कि वह सिर्फ जानना चाहती थी, तो ट्रंप ने दोहराया, “आप ऐसे सवाल पूछ रही हैं जैसे मैं टेलीविजन पर हूं।” फिर उन्होंने जवाब दिया, “हां, नहीं, देखो, तुम राष्ट्रपति बनो। यही तो सपना है, है ना।” काई ने सहमति जताते हुए कहा हां कर दिया। ट्रंप ने कहा, “अब आप एक महान राष्ट्रपति बनने का सपना देख सकते हैं।” फिर काई ने कहा कि मुझे लगता है कि आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी ने ट्रंप की दो बार तारीफ क्यों की?

कौन है काई ट्रंप

काई ट्रंप का जन्म 12 मई 2007 को हुआ था और वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सबसे बड़ी पोती हैं। उनके माता-पिता डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और उनकी पत्नी वैनेसा ट्रंप हैं। यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, वह फ्लोरिडा के नॉर्थ पाम बीच स्थित एक निजी स्कूल, द बेंजामिन स्कूल में पढ़ती है। उसके 2026 में ग्रेजुएशन होने की उम्मीद है। वह 13 साल की उम्र में फ्लोरिडा चली गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी संख्या में फॉलोअर्स जुटा लिए हैं और अलगृ-अलग प्लेटफार्मों पर उनके 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनका असर सिर्फ सोशल मीडिया तक ही नहीं है, बल्कि उससे बाहर भी दिखाई देता है। जुलाई 2025 में उन्होंने एक्सेलरेटर एक्टिव एनर्जी नाम की एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी के साथ एक डील की। इस डील में उन्होंने अपना नाम, फोटो और पहचान इस्तेमाल करने की इजाजत दी। यह कंपनी ट्रैविस केल्से और लिव्वी डन जैसे मशहूर खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए जानी जाती है।