बगदाद के एक पुलिस थाने के पार्किंग में एक कार बम को निष्क्रिय करने की कोशिश करते समय हुए विस्फोट से छह पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गए।

पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट आज दक्षिणपूर्वी बगदाद में हुआ। कल इलाके की पुलिस एक संदिग्ध कार को पुलिस थाने लेकर आयी थी।

मारे गए छह लोगों में बम निरोधक दस्ते के तीन सदस्य और तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं है।

बगदाद में हाल के वर्षों में लगभग रोजाना कार बमों, आत्मघाती हमलोें और सड़क किनारे लगाए गए विस्फोटकों से आम नागरिकों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है। हमलों के लिए अधिकतर सुन्नी आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है।