ईरान में एक शख्स ने अपनी पत्नी को पुरुष डॉक्टर द्वारा कोरोना वैक्सीन लगाए जाने से इस कदर नाराज हुआ कि उसने प्रांतीय गवर्नर को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल अबेदिन खोर्रम पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर हैं और वो एक कार्यक्रम में अपना संबोधन दे रहे थे। तभी मंच पर एक शख्स आया और उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। बता दें कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल अबेदिन खोर्रम बीते दिन एक समारोह में उद्घाटन भाषण देने के लिए पोडियम पर बोल रहे थे। तभी एक शख्स गुस्से में मंच पर आया और उन्हें तमाचा जड़ दिया। इतना होते ही लोग कुछ समझ पाते कि वह शख्स गवर्नर की तरफ आगे बढ़ने लगा। तभी सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और शख्स को मंच से घसीटकर ले गए।
थप्पड़ मारने वाले शख्स को लेकर जानकारी है कि वह पहले सशस्त्र बल का सदस्य रहा है और अभी फिलहाल वह एक स्थानीय नेता है। पुलिस हिरासत में उसने बताया कि उसकी पत्नी को पुरुष डॉक्टर द्वारा कोरोना वैक्सीन की डोज लगाए जाने से वो गुस्से में था।
हालांकि थप्पड़ मारने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें गवर्नर उस शख्स को रोकने का प्रयास भी करते दिख रहे हैं। तभी वहां सुरक्षाकर्मी आ गए और उस शख्स को ले गए। गौरतलब है कि शख्स के गुस्से का शिकार हुए गवर्नर अबेदिन खोर्रम पूर्व में ईरान की इस्लामिक रिवोलूशनरी गार्ड्स के प्रांतीय कमांडर भी रह चुके हैं। खोर्रम के गवर्नर बनने से पहले विद्रोही बलों ने उन्हें कथित रूप से किडनैप कर लिया था।
इस मामले को लेकर एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हमला राजनीतिक नहीं था। शनिवार को संसद में इस घटना के बारे में सवाल किए जाने पर, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के मराघे शहर के एक प्रतिनिधि अली अलीज़ादेह ने कहा, “निश्चित रूप से, इस व्यक्ति का मकसद व्यक्तिगत था और इसका राज्यपाल की नियुक्ति या यहां तक कि उनके द्वारा कहे गए शब्दों से कोई लेना-देना नहीं था।”

