Ayatollah Ali Khamenei Hebrew X Account Suspended: ईरान के नेता अयातुल्ला अली खामेनेई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खोला गया हिब्रू भाषा का अकाउंट मात्र दो पोस्ट के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। अकाउंट सस्पेंड करने के साथ लिखे गए नोट में कहा गया है कि एक्स के नियमों को तोड़ने के चलते ऐसा किया गया है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दो ही पोस्ट की गई हैं। पहली पोस्ट में लिखा गया है कि दयालु अल्लाह के नाम पर और दूसरी पोस्ट में ईरान पर हमले के लिए इजरायल को टारगेट किया गया है।
अपने इस एक्स अकाउंट पर खामनेई अक्सर हिब्रू भाषा में पोस्ट करते हैं। वह इजरायल के खिलाफ काफी सख्त भाषा का इस्तेमाल करते हैं। खामेनेई ने कहा था कि ईरान पर इजरायल के हवाई हमलों को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए। खामेनेई ने कहा कि वे ईरान के बारे में गलत अनुमान लगा रहे हैं। वे अभी भी ईरानी लोगों की शक्ति को सही ढंग से समझ नहीं पाए हैं। हमें उन्हें ये बातें समझानी होंगी।
इजरायली हमले को कमतर नहीं आंकना चाहिए- खामेनेई
शनिवार को इजरायल ने तेहरान और आस-पास के इलाकों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए। इसमें चार ईरानी सैनिकों की जान चली गई। यह कार्रवाई इस महीने की शुरुआत में ईरान द्वारा इजरायल पर दागे गए रॉकेटों की हालिया बौछार का जवाब थी। शुरुआत में ईरानी अधिकारियों ने इस घटना को कमतर आंकने की कोशिश की और दावा किया कि नुकसान बहुत ज्यादा नहीं हुआ है। हालांकि, रविवार को खामेनेई ने जोर देकर कहा कि हमले को कमतर नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईरानी अधिकारियों को यह तय करना चाहिए कि इजरायल के सामने ईरान की ताकत का सबसे अच्छा प्रदर्शन कैसे किया जाए।
VIDEO: ‘मेरे पिता की हत्या कर दी गई…शर्म करो’, नेतन्याहू पर भड़के अपने ही लोग, शांत हो गए पीएम
पहले भी अकाउंट किया सस्पेंड
यह पहली बार नहीं है जब खामेनेई का अकाउंट सस्पेंड किया गया है। फरवरी में मेटा ने सर्वोच्च नेता के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को हटा दिया था क्योंकि उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमले के बाद आतंकवादी समूह हमास का समर्थन किया था। ईरान में एक्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी सालों से ठप है। इसकी वजह से ईरानियों को उन तक पहुंचने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क यानी वीपीएन का इस्तेमाल करना पड़ता है।