ईरान में खामेनई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चरम पर पहुंच गया है। अमेरिका भी इसमें दिलचस्पी ले रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार हमले की धमकी दे रहे हैं। ईरान में शाह समर्थक भी शासन के खिलाफ मुखर रूप से विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं। इस बीच ट्रंप ने शाह के बेटे रज़ा पहलवी को सत्ता संभालने की संभावित योग्यता पर हैरानी जताई है।
ट्रंप ने पहलवी को लेकर क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि ईरानी विपक्षी नेता रजा पहलवी बहुत अच्छे लगते हैं। हालांकि ट्रंप ने इस बात पर अनिश्चितता जताई कि क्या पहलवी ईरान के अंदर समर्थन जुटाकर आखिरकार सत्ता संभाल पाएंगे। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि इस बात की संभावना है कि ईरान की मौलवी सरकार गिर सकती है।
ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में दखल देने की बार-बार धमकी दी। बता दें कि ईरान में अयातुल्ला खामेनई शासन के खिलाफ अशांति पर कार्रवाई में हजारों लोगों के मारे जाने की खबर है। लेकिन ट्रंप ईरान के दिवंगत शाह के बेटे रजा पहलवी को पूरा समर्थन देने में हिचकिचा रहे थे, जिन्हें 1979 में सत्ता से हटा दिया गया था। ट्रंप ने कहा, “वह बहुत अच्छे लगते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह अपने देश में कैसे काम करेंगे। और हम अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंचे हैं। मुझे नहीं पता कि उनका देश उनके नेतृत्व को स्वीकार करेगा या नहीं, और निश्चित रूप से अगर वे करेंगे, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी।”
अमेरिका में रह रहें हैं पहलवी
अमेरिका में रहने वाले 65 वर्षीय रजा पहलवी 1979 की इस्लामी क्रांति में अपने पिता को सत्ता से हटाए जाने से पहले से ही ईरान से बाहर रह रहे हैं। वह ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों में एक प्रमुख आवाज भी बन गए हैं। ईरान का विपक्ष प्रतिद्वंद्वी समूहों और वैचारिक गुटों में बंटा हुआ है। इसमें राजशाही समर्थक भी शामिल हैं जो पहलवी का समर्थन करते हैं। इससे लगता है कि ईरान के अंदर इसकी संगठित मौजूदगी बहुत कम है।
ट्रंप ने कहा कि हो सकता है कि विरोध प्रदर्शनों की वजह से ईरान में सरकार गिर जाए, लेकिन सच तो यह है कि कोई भी सरकार गिर सकती है। उन्होंने कहा कि चाहे वह गिरे या न गिरे, यह एक दिलचस्प समय होने वाला है। (यह भी पढ़ें- कतर के एयरबेस से अपने सैनिक क्यों कम कर रहा अमेरिका? )
