ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी थे और उनकी भी मौत हो गई है। राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार 19 मई को शाम 7 बजे के करीब क्रैश हुआ था। इब्राहिम रईसी अजरबैजान से सटी सीमा पर एक डैम का उद्घाटन करने गए थे और वहां से वह लौट रहे थे। इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ। हालांकि इससे पहले भी दुनिया के कई बड़े नेताओं की हेलीकॉप्टर या विमान हादसे में मौत हुई है।

हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले नेताओं की लिस्ट

  1. संयुक्त राष्ट्र महासचिव की मौत: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव रहे डैग हैमरस्कॉल्ड की 18 सितंबर 1961 को प्लेन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। यह प्लेन जांबिया में हादसे का शिकार हुआ था। इस हादसे में 16 लोग मारे गए थे।
  2. पनामा राष्ट्रपति उमर टोरीजोस की भी विमान दुर्घटना में हुई थी मौत: पनामा के राष्ट्रपति उमर टोरीजोस की भी प्लेन हादसे में ही मौत हुई थी। उनकी मौत 31 जुलाई 1981 को हुई थी। इनके विमान में पहले आग लगी थी और उसके बाद अगले दिन दुर्घटना का पता चला था। हालांकि दुर्घटनास्थल का पता लगाने में कई दिन लग गए थे।
  3. पाकिस्तान के राष्ट्रपति की मौत: पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे मोहम्मद जिया उल हक की 17 अगस्त 1988 को प्लेन हादसे में मौत हो गई थी। यह प्लेन पाकिस्तान के बहावलपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस प्लेन में राष्ट्रपति के अलावा पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी सवार थे।
  4. चीनी कम्युनिस्ट नेता की भी हुई है विमान हादसे में मौत: 1971 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के वाइस चेयरपर्सन लिन बियाओ की एक विमान हादसे में मौत हो गई थी। वह चीन में जापानी और राष्ट्रवादियों के खिलाफ लड़ाई के दौरान कमांडर भी थे।
  5. मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मचेल की प्लेन हादसे में हुई थी मौत: मोजाम्बिक के राष्ट्रपति समोरा मचेल की 19 अक्टूबर 1986 को एक विमान दुर्घटना में मौत हुई थी। इस दुर्घटना में 34 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 10 बच गए थे। मरने वालों में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे।
  6. सीरिया के राष्ट्रपति की भी हुई थी मौत: सीरिया के राष्ट्रपति हाफिज अल असद की 2000 में प्लेन हादसे से मौत हुई थी। यह घटना सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास ही हुई थी। अभी भी उनकी मौत को साजिश के एंगल से देखा जाता है।