ईरान में एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 28 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। यह सारे श्रद्धालु पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं। असल में अरबाईन की तीर्थ यात्रा के लिए कई पाकिस्तानी ईरान आते हैं, इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे थे। लेकिन माना जा रहा है कि यज़्द के मध्य ईरानी प्रांत में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस अचानक से पलट गई और उस वजह से 28 लोगों की दर्दनाक मौत हुई।
हादसे को लेकर क्या पता चला?
इस हादसे के बारे में यज्द के डायरेक्टर जनरल ने एक स्टेट टीवी को बताया कि इस दुर्घटना में 11 महिलाएं और 17 पुरुषों की मौत हुई है। 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और 6 लोगों को इलाज के बाद डिसचार्ज कर दिया गया है। वैसे पाकिस्तान की एंबेसी की तरफ से भी दुख जाहिर कर दिया गया है और वे ईरानी सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।
जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर मलेशिया के PM ने बताई पूरी बात
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नसीर कन्नानी ने एक्स पर लिखा है कि हम उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपनों को खोया है। ईरान में इस समय हर जरूरी विभाग सक्रिय रूप से रेस्क्यू में लगा हुआ है, इलाज भी प्राथमिकता पर करवाया जा रहा है।
ईरान क्यों गए थे पाकिस्तानी?
जानकारी के लिए बता दें कि हर साल पैंगबर मोहम्मद के पोते इमाम हुसैन की शहादत पर एक तीर्थ यात्रा निकाली जाती है। इस बार उनकी शहादत का 40वां दिवस मनाया जा रहा है। इसी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पाकिस्तान से ईरान आए थे।