Iran-Israel War Updates, Missile Attack: ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। शनिवार देर रात ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। इजरायल ने भी अपनी रक्षा करते हुए कई ईरानी मिसाइल को मार गिराया। दोनों देशों के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब ईरान ने इजरायल पर सीधा हमला किया हो। सूत्रों के अनुसार ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया। हालांकि सभी हमलों को इजरायली सेना के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं ईरान के हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैठक भी बुलाई है।
Iran-Israel War Live: ईरान ने इजरायल पर किया हवाई हमला, घटना से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
ईरान के विदेश मंत्री ने वर्तमान तनाव पर कहा है कि हमारा कोई इरादा नहीं है कि इस आक्रमकता को आगे भी जारी रखा जाए, लेकिन बात जब अपने हितों की रक्षा करने की आएगी तो किसी तरह का संकोच नहीं किया जाएगा।
इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि ईरान ने इजरायल पर 300 मिसाइल और ड्रोन अटैक किए। इनमें से 99 फीसदी मिसाइल को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि ईरान स्ट्रैटेजिक फेलियर का शिकार हो गया।
इजरायल पर ईरान के हमले को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बयान जारी किया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति होता तो ईरान की हमला करने की हिम्मत नहीं होती।
इजरायल ने ईरान के हमले के बाद से अपने सारे एयरस्पेस बंद कर दिए हैं और पूरा इजरायल अभी नो फ्लाई जोन में तब्दील हो गया है। मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिकी डिफेंस सिस्टम ने भी इजरायल की तरफ से वार किए गए ईरान के कई ड्रोन को मार गिराया है।
ईरान के हमले पर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "भारत इजरायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से चिंतित है, जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।"
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान के हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि वह विनाशकारी खतरे के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने हमले को रोकने की अपील की है।
इजरायल पर ईरानी हवाई हमले की निंदा करते हुए फ्रांसीसी विदेश मंत्री स्टीफन सेजॉर्न ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस तरह की कार्रवाई करके ईरान ने अपनी अस्थिर गतिविधियों की सीमा पार कर ली है और संभावित जोखिम उठा रहा है।
ईरान के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की है। उन्होंने कहा कि हम हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है। ईरान ने इजरायल पर 100 से अधिक ड्रोन और मिसाइल से हमला किया लेकिन इजरायल ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
शनिवार देर रात ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया। ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल और ड्रोन दागे। हालांकि इजरायल के डिफेंस सिस्टम ने ईरान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई है।