Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच युद्ध की बनती स्थितियों के बीच इजरायली सेना लगातार फिलिस्तीन से लेकर लेबनान और यमन तक पर ताबड़ तोड़ हमले कर रही है। गाजा में हमास से लेकर लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हुतियों पर इजरायली सेना ने बम बरसाए हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल ने एक बार फिर गाजा में एयर स्ट्राइक की है, जिसमें गाजा के स्कूल और मस्जिद को निशाने पर लिया गया। इस हमले के चलते 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि 93 लोग घायल हुए हैं।
दरअसल, हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया के अनुसार, इजरायली सेना ने रविवार सुबह गाजा पट्टी में विस्थापित व्यक्तियों को आश्रय देने वाली एक मस्जिद और एक स्कूल को निशाना बनाया। इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए और 93 अन्य घायल हो गए।
दूसरी ओर इस मामले में इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने “हमास आतंकवादियों पर सटीक हमले” किए, जो इब्न रुश्द स्कूल और देइर अल-बलाह में शुहादा अल-अक्सा मस्जिद में स्थित कमांड और नियंत्रण केंद्रों के अंदर काम कर रहे थे।
बेरूत में इजरायल ने तेज किए हमले, IDF ने 400 से अधिक हिजबुल्लाह लड़ाकों को मार गिराने का किया दावा
लेबनान में इजरायल ने मचाई तबाही
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार रात बेरूत में भी इजरायल ने हमला बोला था और बड़े विस्फोट किए थे। जानकारी के मुताबिक इज़राइल ने लेबनान में अपने हमले काफी तेज कर दिए हैं। इजरायली डिफेंस फोर्सेंज का कहना है कि अब तक चल रहे जमीनी अभियानों के दौरान 400 से ज़्यादा हिज़्बुल्लाह के आतंकियों को मारा गया है।
इजरायली सेना ने लोगों को बेरूत के दक्षिणी छोर पर स्थित शिया बहुल उपनगर दहियाह को खाली करने को कहा था। इसके बाद आधी रात को यहां इजरायल ने ताबड़तोड़ बम बरसाए। इज़राइल ने हमास के लड़ाकों को भी निशाना बनाया और उत्तर में एक फ़िलिस्तीनी शरणार्थी शिविर पर हमला किया।
पाकिस्तान को बड़ा नुकसान! आतंकियों के साथ मुठभेड़ में छह सैनिकों की मौत
हमास के बड़े आकाओं की मौत का दावा
आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को कहा कि उत्तरी लेबनान में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमले में हमास अधिकारी सईद अताल्लाह अली और उनके परिवार की मौत हो गई। बाद में हमास ने कहा कि लेबनान की पूर्वी बेका घाटी में इजरायली हमले में उसके एक अन्य सैन्य विंग के सदस्य की मौत हो गई।
फ्रांस ने हथियारों की सप्लाई रोकने पर दिया बयान तो भड़के नेतन्याहू
गाजा पर इजरायल द्वारा जारी हमलों के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने 5 अक्टूबर को कहा था कि इजरायल को लड़ाई के लिए हथियारों की सप्लाई रोक देने चाहिए और फिर इस समस्या का हल निकालना चाहिए। इसको लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि फ्रांस अगर हमारा साथ नहीं भी दे तो भी हम यह जंग जीत सकते हैं। नेतन्याहू ने आक्रामक होते हुए यह तक कहा कि राष्ट्रपति मैक्रों को अपनी बात पर शर्म आनी चाहिए।
फ्रांस को देनी पड़ी सफाई
इजरायली राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि इजराइल आतंक फैलाने वाले हिजबुल्लाह से लड़ रहा है। सभी सभ्य देशों को इजराइल के पक्ष में मजबूती से खड़ा होना चाहिए। वहीं विवाद के बीच फ्रांसिसी राष्ट्रपति मैक्रों के ऑफिस ने सफाई दी और कहा कि फ्रांस इजराइल का पक्का दोस्त है। वह इजराइल की सुरक्षा का समर्थन करते हैं। अगर ईरान या उसके समर्थक ने हमला किया, तो फ्रांस हमेशा इजराइल के साथ खड़ा रहेगा।
यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब एक दिन पहले ही इजरायली हवाई हमले में लेबनान को सीरिया से जोड़ने वाला मुख्य हाईवे कट गया था, जिससे सड़क के दोनों ओर दो बड़े गड्ढे हो गए थे।