चीन की सरकार ने सिनजियांग प्रांत में उइघर मुसलमानों को हिरासत में लेने के लिए एक बड़ी योजना के तहत काम कर रही है। सरकार तकनीकी प्रौद्योगिकी और डेटा का उपयोग कर रही है। इसके आधार पर मुस्लिमों की लिस्ट बनाई जा रही है। न्यूयार्क के मानवाधिकार वॉच (HRW) ने लिस्ट के हवाले से बताया है कि कंप्यूटर प्रोग्राम एकीकृत संयुक्त ऑपरेशन प्लेटफॉर्म (IJOP) द्वारा डेटा का विश्लेषण करने से पता चला है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ चुनिंदा लोगों को हिरासत में लिया जाना है।
बुधवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक “चीन के शिनजियांग क्षेत्र में पुलिसिंग के लिए एक बड़ा डेटा प्रोग्राम मनमाने ढंग से संभावित हिरासत के लिए तुर्क मुसलमानों का चयन करता है …। एचआरडब्ल्यू को मिली अक्सू से 2,000 से अधिक बंदियों की एक लीक सूची में मुस्लिम आबादी के दमन में चीन के प्रौद्योगिकी के उपयोग किए जाने के सबूत हैं।”
कंप्यूटर प्रोग्राम आटोमेटिक रूप से धार्मिक ग्रंथ के अध्ययन, धार्मिक कपड़े पहनने या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा आदि मापदंडों के आधार पर दूरस्थ क्षेत्र में स्थापित विवादास्पद शिविरों के लिए संभावित बंदियों का चयन करता है।
एचआरडब्ल्यू के एक वरिष्ठ चीन शोधकर्ता माया वांग ने कहा, “अक्सू सूची चीन के झिंजियांग के तुर्क मुसलमानों के प्रौद्योगिकी के जरिए किए जा रहे क्रूर दमन के बारे में काफी कुछ बताता है।”