Instagram Crash: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम क्रैश हो गया। कई यूजर्स ने दावा किया है कि कई अकाउंट एक साथ निष्क्रिय हो गए हैं। यूजर्स ने कहा कि कंपनी ने इसके पीछे की वजह नहीं बताई है। वहीं कंपनी का दावा है कि हम जांच कर रहे हैं। हालांकि ये परेशानी ब्रिटेन में ही सामने आई है। कई यूजर्स ने तो सस्पेंड अकाउंट की तस्वीरों के स्क्रीन शॉट लेकर ट्विटर पर शेयर किये हैं। इसके साथ लोगों ने ये मैसेज भी लिखा है कि 31 अक्टूबर 2022 को आपका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।

द सन के मुताबिक इसका बहु ज्यादा लोगों पर असर नहीं हुआ। ट्विटर और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर आ रहे लोगों के मैसेज से इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये परेशानी इंस्टाग्राम के दफ्तर से हुई है वहीं एक और न्यूज वेबसाइट मेल ऑनलाइन ने भी इस बात का रिपोर्ट किया है। इस वेबसाइट का कहना है कि जब उन्होंने इंस्टाग्राम चलाया तो उन्हें इस तरह की किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

इंस्टाग्राम ने ट्वीट किया, “हमें पता है कि आप में से कुछ लोगों को अपना इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने में समस्या आ रही है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।”

लगभग 7 हजार यूजर हुए परेशान

कई लोगों ने इंस्टाग्राम आउटेज की रिपोर्ट की, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इसकी तलाश में आउटेज-ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडेटेक्टर के अनुसार, लगभग 7,000 उपयोगकर्ता प्रभावित हुए। मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के इंस्टाग्राम ने सोमवार (31 अक्टूबर) को कहा कि वह अपने हजारों उपयोगकर्ताओं को फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन तक पहुंचने से रोकने वाले मुद्दे पर गौर कर रहा है। कुछ मामलों में आउटेज के कारण उपयोगकर्ताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट को निलंबित कर दिया गया। एक उपयोगकर्ता ने कहा कि एप्लिकेशन ने निलंबित खाते को फिर से काम करने के लिए उनका ईमेल और फोन नंबर मांगा था।

ट्विटर यूजर्स ने बताई इंस्टाग्राम की समस्या

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, “मेरा अकाउंट बैन कर दिया गया, अब मैं इसके खिलाफ अपील भी नहीं कर सकता। ये केवल मेरे साथ नहीं हुआ है।” एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, “जब भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम या फेसबुक में परेशानी आती है लोग ट्विटर पर चेक करते हैं।” इस आउटेज को डाउन डिटेक्टर पर भी डिटेक्ट किया गया है। हालांकि, इस परेशानी से जूझने वालों की संख्या केवल 4,000 दिख रही है।