मशहूर कारोबारी निम्मगड्डा प्रसाद ने शुक्रवार (2 अगस्त, 2019) को स्पेशल सीबीआई कोर्ट को बताया कि उन्हें गैरकानूनी रूप से बेलग्रेड में सर्बिया पुलिस द्वारा 27 जुलाई को गिरफ्तार किया गया है। खबर है कि सयुक्त अरब अमीरात के रस-अल-खैमा (RAK) की शिकायत के बाद उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में आई। प्रसाद ने अपने वकील उमा महेश्वर राव के जरिए एजेंसी से उनकी भारत लौटने में मदद करने की गुहार लगाई है।

महेश्वर राव ने हैदराबाद के लोकल सीबीआई कोर्ट में एक ज्ञापन दाखिल किया, क्योंकि कारोबारी ने कहा था कि वो दो अगस्त वापस भारत आ जाएंगे। मगर वह वापस नहीं लौटे। राव ने कहा कि उनके खिलाफ जारी किए गए रेड कॉर्नर नोटिस को लेकर भारत में कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि निम्मगड्डा आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक की संपत्ति के कथित मामले में आरोपी हैं। सीबीआई के मुताबिक निम्मगड्डा को जगन के कारोबार में निवेश करने के एवज में वडारेवू और निजामपटनम बंदरगाह तथा औद्योगिक गलियारा (वैनपिक) परियोजना के लिए 2007-08 में आंध्रप्रदेश सरकार से 24,000 एकड़ जमीन मिली थी। तब जगन के पिता वाई एस राजशेखर रेड्डी आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री थे।

अब सर्बिया में प्रसाद की गिरफ्तारी का पेच यह है कि संयुक्त अरब अमीरात में रस अल खैमा (आर ए के) सरकार के एक निकाय ने इस परियोजना में निवेश किया था। आर ए के, संयुक्त अरब अमीरात के सात अमीरातों में से एक है। इन्हीं अमीरातों से मिलकर संयुक्त अरब अमीरात बना है।

हाल के कुछ दिनों में कुछ मीडिया हाउस ने खबर दी कि निम्मगड्डा प्रसाद को सर्बिया पुलिस द्वारा बेलग्रेड में गिरफ्तार किया गया। प्रसाद के वकील राव ने पीटीआई को बताया कि हमने रविवार (28 जुलाई) को ज्ञापन कोर्ट में दाखिल किया, जिसमें बताया गया कि कारोबारी को बेलग्रेड में सर्बियाई पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। हम यह बताने के लिए कर्तव्यबद्ध है कि वह वापस नहीं आए क्योंकि उन्हें वहां हिरासत में लिया गया था। इसके साथ ही हम सीबीआई को सूचित कर रहे हैं कि ताकि वे मुकदमे का सामना करने के लिए उन्हें वापस लाने के लिए कदम उठा सके।