Iran Protest: ईरान के सुप्रीम शासक खामनेई के खिलाफ पूरे मुल्क में हिंसक विरोध प्रदर्शन ने वहां रह रहे विदेशी नागरिकों की चिंता बढ़ा दी थी। इन विदेशियों में भारत के नागरिक भी थे। इस बीच भारतीयों को लेकर दो कॉमर्शियल फ्लाइट्स देर रात दिल्ली में लैंड हुई, तो ईरान से वतन आए लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अहम बात यह है कि ईरान से दिल्ली आई दोनों ही फ्लाइट्स कॉमर्शियल थी। ये नियमित उड़ाने थीं और किसी भी रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा नहीं थीं। हालांकि, भारत सरकार पहले ही यह कह चुकी है, कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी वक्त पूरी तरह तैयार है। साथ ही ईरान की यात्रा न करने की चेतावनी भी दी थी।
यह भी पढ़ें: लगातार धमकियों के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान सरकार को क्यों बोला Thank You?
बंद था इंटरनेट – MBBS छात्रा
ईरान से कॉमर्शियल फ्लाइट से भारत लौटीं एक MBBS छात्रा ने कहा कि उसने विरोध प्रदर्शनों के बारे में सुना था लेकिन उसने खुद कोई आंदोलन नहीं देखा और वहां इंटरनेट भी नहीं था। ईरान में बढ़ते तनाव के चलते 15 जनवरी को ईरान के हवाई क्षेत्र को कुछ समय के लिए बंद किए जाने के कारण भारत से आने वाली कुछ उड़ानें प्रभावित हुई थीं। अब स्थिति सामान्य होने की ओर अग्रसर दिख रही है लेकिन ईरान के ऊपर हवाई यातायात फिर से शुरू होने के बाद कई भारतीयों ने वापस लौटने का विकल्प चुना।
यह भी पढ़ें: खुशी तो देखिए जरा… हाथ में नोबल पुरस्कार आते ही गदगद हुए डोनाल्ड ट्रंप, मचाडो को बोला थैंक्यू
‘बहुत खतरनाक था प्रदर्शन’
वहीं ईरान में एक महीने पर फंसे रहे एक छात्र ने बताया कि उसे पिछले कुछ हफ्तों से ही परेशानी हो रही है। उसने कहा कि जब हम बाहर निकलते थे तो प्रदर्शनकारी गाड़ी के सामने आ जाते थे। वे थोड़ी-बहुत परेशानी खड़ी करते थे। इंटरनेट नहीं था। इसलिए हम अपने परिवार को सूचित नहीं कर पाए और हम थोड़े चिंतित थे। हम दूतावास से भी संपर्क नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच रजा पहलवी का समर्थन करने में क्यों हिचक रहे हैं ट्रंप?
काम के सिलसिले में ईरान गए एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने बताया कि स्थिति में अब सुधार हुआ है और अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान उन्हें केवल नेटवर्क संबंधी समस्याओं का ही सामना करना पड़ा। एक अन्य नागरिक ने कहा कि लोग चिंतित थे, लेकिन अब तेहरान में स्थिति सामान्य है। आगजनी हुई थी। वहां विरोध प्रदर्शन खतरनाक था।
बता दें कि ईरान में बढ़ते तनाव के चलते 15 जनवरी को ईरान के हवाई क्षेत्र को कुछ समय के लिए बंद किए गए थे। हालांकि अब स्थिति सामान्य होने की ओर अग्रसर दिख रही है लेकिन ईरान के ऊपर हवाई यातायात फिर से शुरू होने के बाद भारतीय वापस लौट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिकी दबाव के कारण ईरान में फांसी रुकीं’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा
