एक कथित ‘‘भारतीय जासूस’’ की गिरफ्तारी के दावे के कुछ दिन बाद अब पाकिस्तान भारतीय यात्रियों पर ‘‘कड़ी नजर’’ रखेगा। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई। ‘जियो टीवी’ ने एक अधिकारी के हवाले से कहा कि गृह मंत्रालय ने चार प्रांतों पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा को निर्देश दिया है कि पाकिस्तान का दौरा करने वाले विशेषकर भारतीयों सहित विदेशियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए। मंत्रालय ने गिलगिट बाल्टिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर को भी नये आदेशों का पालन करने का निर्देश दिया।

नये आदेश ऐसे समय दिये गये हैं जब कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि उसने जासूसी के आरोप में बलूचिस्तान के एक भारतीय पूर्व नौसैन्य अधिकारी को हिरासत में लिया है। हालांकि भारत सरकार ने इस बात से स्पष्ट इंकार किया कि वह उसके इशारे पर पाकिस्तान में जासूसी क्रियाकलाप में लिप्त था।