Indian Student Death Case : पांच वर्षों से चीन के एक कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे तमिलनाडु के एक 22 वर्षीय भारतीय छात्र की चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में बीमारी से मौत हो गयी है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने उसके शरीर को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक भारतीय छात्र अब्दुल शेख चीन में इंटर्नशिप कर रहा था। वह हाल ही में भारत लौटा था और 11 दिसंबर को वापस चीन गया था। चीन पहुंचने पर आठ दिनों तक क्वारंटीन रहने के बाद अब्दुल शेख चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत में थे। वह यहां के किकिहार मेडिकल यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप कर रहे थे।
छात्र के परिवार ने की है विदेश मंत्रालय से अपील
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब्दुल शेख क्वारंटीन पूरा करने के बाद जब अपने कॉलेज पहुंचे तो वह बीमार हो गए थे। जिसके बाद अब्दुल शेख को इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराना कराया गया। छात्र के परिवार ने विदेश मंत्रालय से शव वापस लाने में मदद मांगी है। परिवार ने तमिलनाडु सरकार से भी मदद की गुहार लगाई है। परिवार लगातार मांग कर रहा है कि उनके बेटे की बॉडी को भारत लाया जाए।
परिवार का हाल बेहाल
सोशल मीडिया पर अब्दुल के परिवार के कई बयान जारी हुए हैं। परिवार अब्दुल शेख को वापस लेने की मांग कर रहा है। एक वीडियो में अब्दुल के पिता मीडिया से बात करते हुए रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब्दुल शेख के चाचा ने मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से अब्दुल को वापस लाने की मांग की है। वह कह रहे हैं कि अब्दुल शेख को चीन से वापस लाए जाए ताकि उसका परिवार अंतिम संस्कार यहां करा सकें।
अब्दुल के पिता का कहना है कि जब उन्हें अब्दुल के सख्त बीमार होने की खबर मिली थी तब उसे वापस लाने की कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हो पाया था और उसकी वहीं मौत हो गयी।