Cheistha Kochar Dies: लंदन में ट्रक से कुचलकर एक भारतीय छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई है और ये घटना पिछले हफ्ते की है। मृतक की पहचान 33 साल की चेइस्ता कोचर के रूप में की गई है, जो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पीएचडी की छात्रा थी। चेइस्ता कोचर को होनहार लीडर माना जा रहा था और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने उनकी मौत पर शोक जताया है।
कोचर को पिछले हफ्ते घर लौटते समय एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने नीति आयोग में काम किया था। वह एलएसई से व्यवहार विज्ञान में पीएचडी कर रही थी। वह सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) के महानिदेशक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डॉक्टर एसपी कोचर की बेटी थीं।
कब हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 19 मार्च को रात लगभग 8.30 बजे हुई। दुर्घटना के बाद पुलिस और अन्य बल मौके पर पहुंचा और चेइस्ता कोचर को घायल अवस्था में पाया। हालांकि, जब तक उन्हें अस्पताल में ले जाया जातो तो काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने दम तोड़ दिया। ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल पर ही रूक गया और फिलहाल पूछताछ में पुलिस की मदद कर रहा है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस अधिकारियों ने घटना के वीडियो मांगे हैं और लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है। चेइस्ता कोचर सितंबर 2023 में लंदन गई थीं और इससे पहले वह हरियाणा के गुरुग्राम में रहती थीं। एलएसई में प्रवेश पाने से पहले, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय, अशोक विश्वविद्यालय और पेंसिल्वेनिया और शिकागो विश्वविद्यालयों में अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने जताया शोक
नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कोचर की मौत की खबर एक्स पर पोस्ट और दुख जताया। उनहोंने लिखा कि चेइस्ता कोचर ने नीति आयोग में लाइफ कार्यक्रम में मेरे साथ काम किया। वह एलएसई में व्यवहार विज्ञानमें पीएचडी करने के लिए लंदन गई थी। लंदन में साइकिल चलाते समय एक भयानक दुर्घटना में निधन हो गया। वह मेधावी,उज्ज्वल, और बहादुर थीं व हमेशा जीवन से भरपूर थीं। वह बहुत ही जल्दी चली गईं।