भारतीय मूल के एक पूर्व अमेरिकी सीईओ पर दो अलग-अलग मामलों में कुल तीन करोड़ डॉलर से अधिक राशि की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है और दोषसिद्धि होने पर उसे प्रत्येक मामले में अधिकतम 20 वर्ष कारावास की सजा मिल सकती है। 44 वर्षीय नवीन शंकर सुब्रमण्यम जेवियर्स एसेक्स होल्डिंग्स का सीईओ था। लगाए गए आरोप के अनुसार, जेवियर ने सितंबर 2010 से लेकर मई 2014 तक एसेक्स होल्डिंग्स का कार्यभार संभाला था और इस दौरान उसने चीनी ढुलाई एवं नौवहन के साथ-साथ चिली में लौह अयस्क खनन में फर्जी निवेश के तहत करीब 100 निवेशकों से करीब तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की थी। संघीय अभियोजकों ने आरोप लगाया कि जेवियर ने एसेक्स होल्डिंग्स में निवेश के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एक फर्जी वित्तीय विवरण, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था और एक तय राशि को लौटाने का झूठा वादा किया था।
भारतीय मूल के पूर्व अमेरिकी सीईओ पर तीन करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप
दोषसिद्धि होने पर उसे प्रत्येक मामले में अधिकतम 20 वर्ष कारावास की सजा मिल सकती है।
Written by भाषा
वॉशिंगटन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 17-09-2016 at 16:06 IST