अमेरिका ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को सुरक्षा मोर्चे पर एक दूसरे के साथ निकट संबंध स्थापित करने की आवश्यकता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनर ने शुक्रवार (10 जून) को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें भारत, पाकिस्तान के साथ निकट संंबंध स्थापित करने की आवश्यकता है और उन्हें भी सुरक्षा मोर्चे पर एक दूसरे के साथ निकट संबंध स्थापित करने जरूरत है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से इस सप्ताह कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते समय आतंकवाद पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सच कहूं तो ये हम सभी की भलाई के लिए है और अफगानिस्तान भी इसमें शामिल है क्योंकि वहां गंभीर आतंकवादी खतरे बने हुए हैं।’
टोनर ने कहा कि वह आतंकवाद पर मोदी के विचारों से सहमत हैं। उपप्रवक्ता ने कहा, ‘मैं उनकी बात से सहमत हूं। आतंकवाद को किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता और इससे निपटने के लिए हम सभी को ठोस एवं समन्वित तरीके से काम करना होगा और हम ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं।’
कांग्रेस के लोकतंत्र का मंदिर होने संबंधी मोदी की टिप्पणी पर पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हम लोकतंत्र की मात्र एक विधा है, विश्व में इसकी कई विधाएं हैं। भारत निस्संदेह विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारा मानना है कि वह सबसे अच्छी राजनीतिक प्रणाली है। हम सभी सर्वोत्तम लोकतंत्र स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं।’