पाकिस्तान ने अनुमान लगाया है कि भारत के पास 2,000 से अधिक परमाणु हथियार बनाने की पर्याप्त सामग्री है। मीडिया में आज आई एक खबर में यह बताया गया है।
पाकिस्तान के सामरिक कार्यक्रम के लिए शीर्ष नीति निर्माण संस्था नेशनल कमान ऑथरिटी (एनसीए) ने इस बात का जिक्र किया कि भारत तेजी से परमाणु कार्यक्रम को बढ़ा रहा है और एक संघर्ष समाधान तंत्र की अनुपस्थिति से क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता जोखिम में है।
डॉन अखबार की खबर के मुताबिक हालात पाकिस्तान को एक पूर्ण प्रतिरोध क्षमता कायम रखने के लिए मजबूर कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय अनुमानों के उलट पाकिस्तानी अनुमान यह है कि भारत के पास 2,000 से अधिक आयुधों के लिए पर्याप्त परमाणु सामग्री (रिएक्टर और हथियार श्रेणी के प्लुटोनियम, दोनों ही) है।
इस साल ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटजिक स्टडीज’ द्वारा प्रकाशित एक पत्र में इस बात का जिक्र किया गया है, ‘‘एक पाकिस्तानी अनुमान के मुताबिक नयी दिल्ली का प्लुटोनियम भंडार का जखीरा बढ़न भी जारी है, 2013 के अंत तक भारत ने पर्याप्त हथियार और रिएक्टर श्रेणी का प्लुटोनियम जुटा लिया था।’’
कल हुई एनसीए की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने की और इसमें रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज सहित अन्य लोग शरीक हुए। बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा माहौल की समीक्षा की गई।