India-Bangladesh News: भारत और बांग्लादेश के बीच में पिछले कुछ समय से रिश्ते ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे हैं। जब से शेख हसीना सत्ता से बाहर हुई हैं और हिंदुओं पर बांग्लादेश में अत्याचार बढ़े हैं, भारत का पड़ोसी मुल्क के साथ नाता कुछ कमजोर हुआ है। मोहम्मद यूनुस के कुछ ऐसे बयान भी सामने आए हैं जिस वजह से तल्खी और ज्यादा बढ़ गई है।
भारत का बड़ा फैसला
अब इस तल्खी के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। भारत ने बांग्लादेश से लैंडमार्क के जरिए आने वाले कुछ जूट उत्पादों के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पहले 17 मई को भी भारत ने रेडीमेड गारमेंट और प्रोसेस्ड फूड आइटम जैसी चीजों के इंपोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था। पिछले कुछ समय से लगातार भारत ऐसे फैसले ले रहा है।
बांग्लादेश में चुनाव की तैयारी
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय बांग्लादेश में अस्थिरता का दौर चल रहा है। वहां पर जल्द ही चुनाव करवाने की मांग हो रही है। पहले तो मोहम्मद युनूस की सरकार इसे टालती रही, लेकिन अब जाकर इसका ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश में गले साल अप्रैल में इलेक्शन होने जा रहे हैं। मोहम्मद युनूस ने खुद इस बात का ऐलान किया है। देश को संबोधित करते हुए मोहम्मद युनूस ने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि अगले साल अप्रैल में कभी भी चुनाव हो सकते हैं।
दबाव में मोहम्मद यूनुस
मोहम्मद युनूस पर लंबे समय से चुनाव करवाने का दबाव था, सारी पार्टियां जल्द से जल्द इलेक्शन चाहती थीं। लेकिन युनूस का तर्क था कि जब तक कुछ जरूरी रीफॉर्म नहीं हो जाते, चुनाव नहीं करवाया जा सकता। कुछ दिन पहले तक युनूस इसी वजह से इस्तीफा देने तक को तैयार हो गए थे। लेकिन बाद में उनकी बात भी मानी गई और उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया।
ये भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में क्यों हो रहा संशोधन?