Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Ex PM Imran Khan) का विवादों (Controversy) से पीछा छूट ही नहीं रहा है। उनके प्रधानमंत्री रहने के दौरान इमरान खान क्या क्या कारनामे किए थे अभी तक उसके खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में एक नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री (Pakistan Defence Minister) ख्वाजा आसिफ (Khwaja Asif) ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल (Gold Medal) को भी बेच दिया था।

भारत (India) दौरे पर शानदार प्रदर्शन के लिए मिला था इमरान (Imran Khan) को Gold Medal

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर (Former Pakistani Cricketer) को यह मेडल (Medal) भारत दौरे (Indian Tour) पर तब मिला था जब वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) का हिस्सा हुआ करते थे। उन्होंने भारत में बेहतरीन प्रदर्शन (Magnificent Performance ) किया था जिसके बाद इस प्रदर्शन के लिए उन्हें भारत ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) देकर सम्मानित किया था। पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी एक कार्यक्रममें बताई गई थी कि पीटीआई चीफ (PTI Chief) ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को भी बेच दिया था।

उपहार (Gift) बेचे (Sold) जाने को लेकर सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं Imran Khan

आपको बता दें कि ये कोई नई बात नहीं है जब इमरान खान ने कोई उपहार बेच दिया हो। प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने बहुत से उपहार जो दूसरे देशों से मिले थे जो बेशकीमती उपहार थे इमरान खान ने बेच दिए थे। 70 वर्षीय इमरान खान अपने ही देश में उपहार बेचे जाने को लेकर लगातार निशाने पर हैं। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्री के पास क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के कथित रूप से बेचे गए गोल्ड मेडल के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

इमरान खान (Imran Khan) ने कबूल (Accepted) किया कि उन्होंने उपहार (Gifts) बेचे हैं

क्रिकेटर से सियासत की दुनिया में कदम रखने वाले इमरान खान ने एक लिखित उत्तर में ये बात स्वीकार की है कि उन्होंने देश को मिले उपहार बेचे हैं। इसके पहले पाकिस्तान चुनाव आयोग ने तोशखाना मुद्दे में पूर्व पीएम इमरान खान को “झूठे बयान और गलत घोषणा” करने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था। 8 सितंबर को अपदस्थ प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया था कि उन्होंने कम से कम चार उपहार बेचे थे।