पाकिस्तान में नेशनल असेंबली के लिए हुए चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और उनके समर्थन से खड़े उम्मीदवारों को भारी जीत मिली है। इस बीच इमरान खान की बड़ी बहन ने दावा किया है कि सेना ने इमरान खान की पार्टी को बहुमत में आने से रोकने के लिए कई जीते हुए उम्मीदवारों को जबरन हारा हुआ घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं बहन ने यह भी दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना से इमरान खान की जान को भी खतरा है और वह उनकी कभी भी हत्या करा सकती है।
कई उम्मीदवारों की जीत के बाद जबरन हार घोषित करने का आरोप
न्यूज-18 से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान की बहन अलीमा खान ने कहा, ‘कई मामलों में तो ऐसा हुआ कि इमरान खान के समर्थन वाले कैंडिडेट्स 80 हजार से अधिक वोटों से आगे होने के बावजूद हारे हुए घोषित कर दिए गए। दिनदहाड़े लूट हुई और वोट चुराए गए हैं। नवाज शरीफ की पार्टी 50-60 सीटें ही जीत रही है और इसमें भी चोरी हुई है।’
उन्होंने बताया कि पार्टी के कुछ उम्मीदवार कोर्ट से स्टे आर्डर लिए हैं। दूसरे उम्मीदवार भी ऐसा करने जा रहे हैं।
पार्टी के कुछ उम्मीदवारों ने कोर्ट से लगाई गुहार, नतीजे पर लिया स्टे आर्डर
पीटीआई उम्मीदवार के रूप में पीके-79 से चुनाव लड़ रहे तैमूर सलीम खान झागरा ने कहा कि आम चुनावों में खैबर पख्तूनख्वा के इतिहास में सबसे बुरी तरह की धांधली देखी गई। अलीमा खान ने पूरे भरोसे के साथ दावा किया कि इमरान खान की पार्टी चुनाव में बहुमत पा चुकी है। उनका कहना है कि देश की जनता इमरान खान को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है, लेकिन सेना उसमें बाधा डाल रही है। इसी वजह से वोटिंग और काउंटिंग के दौरान धांधली कराई गई।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) नेता बैरिस्टर गौहर खान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने 265 नेशनल असेंबली सीटों में से 170 सीटें जीती हैं जहां चुनाव हुए थे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम बड़े यकीन के साथ दावा करते हैं कि फिलहाल पीटीआई ने नेशनल असेंबली की 170 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने कहा, “इनमें से 94 ऐसे हैं जिन्हें पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) स्वीकार कर रहा है और फॉर्म-47 (Provisional Results) जारी कर चुका है।” उन्होंने कहा कि 22 सीटें – जिनमें इस्लामाबाद की तीन, सिंध की चार और पंजाब की बाकी सीटें शामिल हैं – वे थीं जहां फॉर्म -45 के अनुसार पीटीआई ने जीत हासिल की थी, लेकिन “हार में बदल दी गई।”
पीटीआई उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही मेहर बानो कुरेशी ने अपने मुल्तान निर्वाचन क्षेत्र में मतदान नतीजे के खिलाफ अदालत जाने का ऐलान किया है। वह पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह महमूद क़ुरैशी की बेटी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह वोटों की दोबारा गिनती का अनुरोध करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय गईं, लेकिन न तो आरओ और न ही अनुरोध प्राप्त करने वाला कोई अन्य व्यक्ति वहां मौजूद था।