पाकिस्तान में इमरान खान को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जब से उनकी पहले गिरफ्तारी और फिर रिहाई हुई है, उस पूरे प्रकरण को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही हैं। अब उसी कड़ी में पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व पीएम इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है।
इमरान को लेकर मेडिकल रिपोर्ट में क्या?
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि इमरान खान का यूरिन सैपल लिया गया था। उस सैंपल की बकायदा पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज जांच की गई। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि इमरान खान के यूरिन सैंपल की जब जांच हुई, तो शुरुआती रिपोर्ट में कुछ टॉक्सिक केमिकल पाए जाने की बात कही गई। तब शक जाहिर किया गया कि सैंपल में शराब और कोकीन की मात्रा रह सकती है। लेकिन अभी भी इन दावों की पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी वे किसी भी तरह के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहते।
स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा है कि इमरान की मानसिक स्थिति पर सवाल है, उनकी मेडिकल रिपोर्ट को जल्द ही पब्लिक किया जाएगा। इस बात पर भी जोर दिया गया कि पूर्व पीएम का जिस तरह का व्यवहार चल रहा है, उन्हें ‘फिट मैन’ नहीं कहा जा सकता।
फ्रैक्चर की बात भी झूठी?
अब ये दावा पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने किया है, उनकी तरफ से कहा गया है कि इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट में ये सारी बातें लिखी हैं। पिछले साल इमरान खान को जो गोली लगी थी और जब बाद में दावा हुआ कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया, अब उसे लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री ने सफाई दी है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि इमरान खान झूठ बोल रहे हैं। उनकी मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की कभी भी पुष्टि नहीं हुई थी।
इमरान की पार्टी ने क्या बताया?
वैसे इन दावों पर इमरान की पार्टी पीटीआई ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कहा गया है कि इस रिपोर्ट के लिए स्वास्थ्य मंत्री और उनके सहायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इमरान के बचाव के लिए एक लीगल टीम का गठन भी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में सारा बवाल तब शुरू हुआ था जब इमरान की पाक रेंजर्स ने गिरफ्तारी की थी। जिस समय वे कोर्ट में एक मामले की सुनवाई के लिए आए थे, तब नाटकीय अंदाज में कॉलर पकड़ उन्हें घसीटा गया और फिर उनकी गिरफ्तारी हो गई।
पाक में क्यों बिगड़े हालात?
उस समय इमरान ने दावा किया था कि उनके साथ मारपीट की गई थी। उन पर लाठियों का इस्तेमाल किया गया, जिस वजह वे बेहोश तक हो गए। बाद में पाकिस्तान की अदालत ने भी इमरान की गिरफ्तारी को गलत माना था और उनकी रिहाई का आदेश दिया गया था।