पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा एम आसिफ ने इमरान खान को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लिए इमरान खान सबसे बड़े दुश्मन हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी अपने बयान में जिक्र किया है, यहां तक कहा है कि मोदी से ज्यादा खतरा इमरान से है।

पाकिस्तानी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में रक्षा मंत्री ने कहा कि अपने विदेशी दुश्मन को आप जानते हैं। लेकिन जो अपने देश में ही पैदा हुआ, वो भारत से भी बड़ा दुश्मन है। इमरान खान पाकिस्तान केलिए नरेंद्र मोदी से ज्यादा बड़ा खतरा हैं। वो हमारे बीच में ही मौजूद हैं। आप खुद सोचिए, ज्यादा खतरा किससे है? जो हमारे बीच में से है या फिर जो दूसरी तरफ खड़ा है?