Imran Khan No-Trust Vote : इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने को लेकर विपक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को सुनवाई करेगा। रविवार को कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि पीएम से लेकर राष्ट्रपति तक के फैसले कोर्ट के अधीन हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ट्वीट करके कहा है कि इमरान खान ने संविधान को रौंद दिया है। वहीं आज के घटनाक्रम से पाक सेना ने दूरी बना ली है। सेना का कहना है कि उसका इन सबसे कोई लेना देना नहीं है। यह एक राजनीतिक प्रक्रिया है।

इससे पहले पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद पांच के खिलाफ बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने विदेशी साजिश का आरोप लगाकर इसे खारिज किया है।

अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने से नाराज विपक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। विपक्ष का कहना है कि इमरान खान ने संविधान का उल्लघंन किया है। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक स्पेशल बेंच का गठन कर दिया है। वहीं इन घटनाक्रमों के बीच अटॉर्नी जनरल ने इस्तीफा दे दिया है।

विपक्ष के सदस्य जब सदन में पहुंचे तो वे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आश्वस्त दिखाई दिए, लेकिन प्रस्ताव खारिज होने के बाद उन्होंने फैसले का विरोध किया। विपक्ष को खान को सरकार से बाहर करने के लिए निचले सदन में 342 में से 172 सदस्यों के समर्थन की ज़रूरत है जबकि उन्होंने दावा किया है कि उनके पास 177 सदस्यों को समर्थन है।

संयुक्त विपक्ष ने आठ मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जिसके बाद मतदान का दिन तय करने को लेकर कई घटनाएं हुईं और तनाव बढ़ा, क्योंकि खान ने दावा किया कि उन्हें विपक्ष के शीर्ष नेताओं के सहयोग से ‘विदेशी साजिश’ के तहत निशाना बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों, खासकर युवाओं से शनिवार को अपील की कि वे उनकी सरकार के खिलाफ कथित रूप से रचे गए ‘‘विदेशी षड्यंत्र’के खिलाफ रविवार को ‘‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन’ करें।

Live Updates
06:05 (IST) 4 Apr 2022

पीडीएम की प्रतिक्रिया देख हैरत में हूं: इमरान खान

प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा है कि मैं आम चुनाव के लिए हमारे आह्वान को लेकर पीडीएम (पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट) की प्रतिक्रिया देखकर हैरत में हूं। वो इस बारे में गला फाड़ कर चिल्ला रहे थे कि कैसे हमारी सरकार असफल रही है और हमने लोगों का समर्थन खो दिया है, तो अब चुनाव से डर क्यों लग रहा है? उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह पीडीएम के लिए बेहतर नहीं है कि वह सत्ता परिवर्तन के लिए एक विदेशी साजिश का हिस्सा बनने के स्थान पर चुनाव को स्वीकार कर ले?

04:55 (IST) 4 Apr 2022

15 दिन और प्रधानमंत्री बने रहेंगे इमरान: शेख रशीद

पाकिस्तान के पूर्व आंतरिक मंत्री शेख रसीद ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान अगले 15 दिन सत्ता में रहेंगे। देश के पूर्व सुरक्षा प्रमुख रशीद ने कहा कि इमरान खान ने जब संसद के निचले सदन को भंग करने और चुनाव कराने की सिफारिश की थी, उसके बाद मैं उनके मिला था। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इमरान खान 15 और दिन प्रधानमंत्री बने रहेंगे। मैं लगातार यह कह रहा था कि राजनीतिक संकट के बीच चुनाव के साथ आगे बढ़ना ही सही रास्ता है।

04:22 (IST) 4 Apr 2022

सुप्रीम कोर्ट ने कल तक के लिए स्थगित की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली को भंग करने पर सुनवाई कल यानी चार अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी है। पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है। मुख्य न्यायाधीश ने राजनीतिक दलों से यह कहते हुए शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है कि रमजान का महीना चल रहा है और सभी लोग रोजा रख रहे हैं।

02:30 (IST) 4 Apr 2022

इमरान खान ने अपना वादा पूरा किया: कुरैशी

पाकिस्तान में सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपना वह वादा पूरा किया है जिसमें उन्होंने देश को चौंकाने की बात कही थी। अब हम चुनाव की तैयारी करेंगे और भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करते चोर, लुटेरों और गद्दारों को पाकिस्तान से बाहर करेंगे।

01:24 (IST) 4 Apr 2022

इमरान ने पाकिस्तान को अराजकता की ओर धकेला: शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने एक ट्वीट में लिखा है कि इमरान खान ने पाकिस्तान को अराजकता की ओर धकेला है। उन्होंने लिखा, यह देशद्रोह से कम नहीं है। संविधान का जो उल्लंघन किया है उसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट संविधान को लेकर अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएगा।

00:06 (IST) 4 Apr 2022

इमरान खान ने संविधान को कुचला: नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान ने देश के संविधान को कुचलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज सत्ता के नशे में चूर एक व्यक्ति ने संविधान को कुचल दिया। इमरान खान, जिन्होंने अपने अहम को देश से पहले रखा, और साजिश में शामिल सभी लोग देशद्रोही हैं।

21:44 (IST) 3 Apr 2022
असंवैधानिक उपाय से बचें सभी पक्ष- सुप्रीम कोर्ट

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष सहित सभी पक्षों को आदेश दिया है कि जब तक बेंच पीएम इमरान खान की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग करने के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला नहीं सुनाती, तब तक कोई भी असंवैधानिक उपाय न करें।

21:16 (IST) 3 Apr 2022
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति की सभी कार्रवाई अदालत के आदेश पर निर्भर करती है- चीफ जस्टिस

देश की नेशनल असेंबली को भंग करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा शुरू किए गए सभी आदेश और कार्रवाई पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अधीन हैं।

20:47 (IST) 3 Apr 2022
पीएम, राष्ट्रपति समेत कई लोगों को भेजा गया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष की याचिका पर पीएम इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को नोटिस जारी किया है। इसके जरिए उनसे जवाब मांगा गया है।

20:11 (IST) 3 Apr 2022
विपक्ष की प्रतिक्रिया से हैरान- इमरान खान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट करके कहा कि आम चुनावों के हमारे आह्वान पर विपक्ष की प्रतिक्रिया से हैरान हूं। वो रो रहे हैं।

19:13 (IST) 3 Apr 2022
विपक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगी 3 सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट की बेंच

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की याचिका पर सुनवाई करेगी। अब ये सुनवाई कल होगी।

18:49 (IST) 3 Apr 2022
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कर तक के लिए टली

इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने और संसद भंग करने को लेकर विपक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई टाल दी है।

18:38 (IST) 3 Apr 2022
इमरान खान ने संविधान को रौंदा : नवाज शरीफ

नवाज शरीफ ने ट्वीट करके कहा- "आज सत्ता में पागल आदमी ने संविधान को रौंद दिया। इमरान खान ने अपने ईगो को देश से ऊपर रखा। इस साजिश में शामिल सभी षड्यंत्रकारी गंभीर देशद्रोह के दोषी हैं, जिस पर अनुच्छेद 6 लागू होता है। संविधान का दुरुपयोग और पाकिस्तान के अपमान को ध्यान में रखा जाएगा”।

18:27 (IST) 3 Apr 2022
पीटीआई ने दिया संविधान का हवाला

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट करके कहा- "पाकिस्तान के संविधान का अनुच्छेद 69 यह स्पष्ट करता है कि अदालत संसद की कार्यवाही का संज्ञान नहीं ले सकती। चुनाव की घोषणा हो चुकी है।"

17:45 (IST) 3 Apr 2022
संसद में आज जो कुछ हुआ, उसे विपक्ष अभी भी नहीं समझ पा रहा है: इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि विपक्ष को समझ नहीं आ रहा है कि उनके साथ क्या हुआ है।

17:28 (IST) 3 Apr 2022
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विपक्षी नेता

सुप्रीम कोर्ट में संयुक्त विपक्ष के नेता और पीटीआई के मंत्री भी पहुंच गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में संसद को भंग करने और अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के फैसले को चुनौती दी गई है। जिसपर आज सुनवाई होनी है।

17:13 (IST) 3 Apr 2022
स्पीकर का फैसला अंतिम: पीटीआई नेता फवाद चौधरी

जियो न्यूज उर्दू के अनुसार पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि स्पीकर का फैसला अंतिम है और इसे किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती।

16:43 (IST) 3 Apr 2022
संसद के बाहर विपक्षी समर्थकों ने भी लगाए नारे

संयुक्त विपक्ष के समर्थकों ने भी संसद भवन के बाहर नारे लगाए हैं। विपक्ष के समर्थकों ने इमरान खान के खिलाफ जनकर नारे लगाए।

16:36 (IST) 3 Apr 2022
पाक संसद के बाहर लगे 'इमरान खान पाकिस्तान को बचाएंगे' के नारे

नेशनल असेंबली के भंग होने के बाद पाकिस्तान की संसद के बाहर नारेबाजी चल रही है। इमरान के समर्थक नारे लगा रहे हैं- "इमरान खान पाकिस्तान को बचाएंगे, जो अमेरिका का दोस्त है, वह देशद्रोही है।"

16:34 (IST) 3 Apr 2022
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पाकिस्तान के चीफ जस्टिस

टेलीविजन चैनल दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमर अता बंदियाल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। यहां वो देश की नेशनल असेंबली को भंग करने के खिलाफ विपक्षी नेताओं द्वारा दायर याचिकाओं की समीक्षा करेंगे।

16:22 (IST) 3 Apr 2022
संविधान पर गंभीर हमला- पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि आज संविधान पर गंभीर हमला किया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इसे सही करेगा।

16:16 (IST) 3 Apr 2022
इमरान खान ने पाकिस्तान को अराजकता की ओर धकेला: शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के नेता प्रतिपक्ष शहबाज शरीफ ने ट्वीट करके कहा- 'यह किसी बड़े देशद्रोह से कम नहीं है। इमरान ने देश को अराजकता में धकेल दिया है। नियाज़ी और उनके साथियों को आज़ाद नहीं होने दिया जाएगा। संविधान के खुलेआम उल्लंघन के परिणाम भुगतने होंगे। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट संविधान को बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाएगा"।

16:10 (IST) 3 Apr 2022
इमरान खान ने देश को हैरान करने का वादा पूरा किया : शाह महमूद कुरैशी

पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी ने ट्विटर पर कहा- "प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र को आश्चर्यचकित करने का अपना वादा पूरा किया। अब हम चुनाव की तैयारी करेंगे और इंशा अल्लाह हम जीतेंगे और पाकिस्तान से चोरों, लुटेरों और देशद्रोहियों को खत्म करेंगे।"

15:50 (IST) 3 Apr 2022
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने की बैठक

पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने के बाद, पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने अपने आवास पर साथी न्यायाधीशों के साथ एक परामर्श बैठक की।

15:30 (IST) 3 Apr 2022
पाक सेना ने आज की घटना से बनाई दूरी, बताया- राजनीतिक प्रक्रिया

समा टीवी ने डीजी इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से कहा- "आज की घटना एक राजनीतिक प्रक्रिया थी, पाकिस्तानी सेना का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"

15:29 (IST) 3 Apr 2022
पाकिस्तान सरकार ने मोहम्मद सरवर को पंजाब के राज्यपाल पद से हटाया

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि संघीय सरकार ने पंजाब के राज्यपाल चौधरी मोहम्मद सरवर को उनके पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर ओमर सरफराज चीमा को नियुक्त किया गया है।

15:15 (IST) 3 Apr 2022
नेशनल असेंबली में विपक्ष ने शुरू की कार्यवाही

विपक्ष ने पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में खुद से कार्यवाही शुरू कर दी है। इसमें विपक्ष के एक नेता ही स्पीकर की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं बाकि अन्य चर्चा कर रहे हैं।

15:06 (IST) 3 Apr 2022
सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

पाकिस्तान के दुनिया न्यूज के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा नेशनल असेंबली को भंग करने के मामले पर स्वत: संज्ञान ले लिया है।

15:04 (IST) 3 Apr 2022
इमरान खान पर देशद्रोह का आरोप लग सकता है- डिप्टी अटॉर्नी जनरल

पाकिस्तान के डिप्टी अटॉर्नी जनरल राजा खालिद महमूद ने कहा कि इमरान खान ने संविधान का उल्लंघन किया है। अब उन्हें देशद्रोह के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

15:00 (IST) 3 Apr 2022
नेशनल असेंबली में धरने पर विपक्ष

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बयान में कहा कि उपाध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव खारिज किए जाने के बाद विपक्ष नेशनल असेंबली से नहीं जाएगा, वहीं धरना देगा।