Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ रही हैं। उन पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों को विद्रोह करने के लिए भड़काने का गंभीर आरोप लगा है और पाकिस्तानी न्यूज एजेंसी डॉन के मुताबिक, इसके चलते ही FIA ने उनके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान फिलहाल जेल में हैं और उनकी पार्टी पीटीआई को बैन किया गया है। वहीं डॉन की रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि उनसे मिलकर पूछताछ करने के लिए एफआईए की टीम अदियाला जेल भी पहुंची थी। हालांकि, सूत्र यह भी बताते हैं कि इमरान ने किसी भी तरह की पूछताछ में सहयोग देने से मना कर दिया है।

जेल से बिना पूछताछ लौटे FIA के अधिकारी

डान ने अपने सूत्रों के मुताबिक प्रकाशित खबर में में बताया कि FIR ने इमरान खान के खिलाफ सरकारी अधिकारियों को विद्रोह के लिए उकसाने के आरोपी बनाया है। वहीं इस मामले में पूछताछ करने पहुंची टीम को लेकर इमरान खान ने कहा कि वे अपने वकीलों की गैरमौजूदगी में किसी को पूछताछ नहीं करने देंगे। इमरान खान के इस बयान के चलते जांच एजेंसी की टीम अदियाला जेल से वापस लौट गए।

‘देश की राजनीति बदल देता SP-BSP गठबंधन’, धोखेबाजी के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार

इमरान खान ने सेना प्रमुख को बोला था निशाना

गौरतलब है कि अदियाला जेल में बंद इमरान खान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए खूब आलोचनात्मक रहे हैं। इमरान खान ने एक्स लिखा कि इस देश के इतिहास में यह पहली बार है कि एक व्यक्ति ने सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरे देश को दांव पर लगा दिया है।

बता दें कि इसके जरिए मुख्य निशाना इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर साधा था। इमरान खान ने यह भी कहा कि जनरल याह्या खान ने भी सत्ता में बने रहने और अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए आवामी लीग और शेख मुजीबुर रहमान को धोखा दिया था।

इतना ही नहीं, इससे पहले पाकिस्तान के एक हाई कोर्ट ने गुरुवार को सरकार से कहा था कि वे जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान से जुड़े मामलो में जारी अनिश्चितता पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा।