पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। धारा 144 लागू है, इंटरनेट बंद कर दिया गया है और जमीन पर तनाव का माहौल दिख रहा है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने जिस तरह से इमरान को गिरफ्तार किया, जैसे कॉलर पकड़ घसीटकर ले जाया गया, हर कोई हैरान है। इमरान के समर्थक आक्रोशित हैं लेकिन पूर्व पीएम की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती जा रही हैं। इस समय इमरान खान का गिरफ्तारी से एक दिन पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
पत्रकार की हत्या, डर्टी हैरी से क्या कनेक्शन?
उस वीडियो में इमरान खान ने बार-बार ‘डर्टी हैरी’ बोलकर किसी को संबोधित किया है। ये डर्टी हैरी कोई और नहीं मेजर जनरल फैसल नसीर हैं। इमरान खान ने उन पर कई गंभीर आरोप लगा रखे हैं। दो बार उन्हें जो जान से मारने की कोशिश हुई है, उसके लिए भी पूर्व पीएम ने नसीर को ही जिम्मेदार बताया है। अब फैसल नसीर का नाम सिर्फ इमरान खान ने ही नहीं लिया है, पत्रकार अशरफ शरीफ की जो केन्या में हत्या हुई थी, तब भी उन्हीं का नाम सामने निकलकर आया था।
कौन थे अशरफ शरीफ, मां की चिट्ठी में क्या लिखा?
असल में पिछले साल पाकिस्तानी पत्रकार अशरफ शरीफ की केन्या में हत्या कर दी गई थी। अशरफ शरीफ पाकिस्तानी सेना और वर्तमान शरीफ सरकार के खिलाफ काफी क्रिटिकल थे, कई मौकों पर उनकी आलोचना कर चुके थे। उसी रिपोर्टिंग की वजह से उन्हें जान से मारने की भी धमकी मिली थी और उसके बाद वे पाकिस्तान छोड़ चले गए थे। उनकी सटीक लोकेशन को लेकर तो किसी को ज्यादा नहीं पता था, लेकिन केन्या में उनकी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए।
नसीर पर आरोप क्या लगा है?
सवाल इसलिए भी क्योंकि अशरफ शरीफ की मां ने तब पाकिस्तान चीफ जस्टिस को एक चिट्ठी लिखी थी। उस चिट्ठी में कई गंभीर आरोप लगाए गए और बड़ी बात ये रही कि चिट्ठी में मेजर जनरल फैसल नसीर का भी जिक्र रहा। चिट्ठी में बताया गया कि शरीफ द्वारा कमर बाजवा से लेकर नदीम अंजुम तक, कई सेना अधिकारियों की जांच की जा रही थी। उसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हुईं। उन्हीं धमकी देने वालों में मेजर जनरल फैसल नसीर का नाम भी शामिल रहा।
फैसल नसीर की बात करें तो वे पाकिस्तानी आर्मी के साथ साल 1992 में जुड़े थे। पिछले साल अक्टूबर में ही उन्हें ब्रिगेडियर से मेजर जनरल बनाया गया था। उन्हें पाकिस्तान की सेना में सुपर स्पाई के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि उन्हें बलूचिस्तान और सिंध में कई अहम ऑपरेशन्स को अंजाम दिया है।