पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पड़ोसी देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की जा रही है। पूरे देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान के बेकाबू हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना के कोर कमांडर के घर में आग लगा दी। सेना मुख्यालय में भी तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। पूरे देश में 30 दिनों के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है।

पुलिस लाइन में लगी अदालत

इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लाइन में ही अदालत लगाई गई। एनएबी ने इमरान खान की 14 दिन की रिमांड मांगी है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से जानकारी सामने आई थी कि इमरान की कोर्ट में पेशी की जा सकती है हालांकि अब साफ कर दिया गया कि इमरान को जहां हिरासत में रखा गया है वहीं से इस मामले की सुनवाई होगी। पाकिस्तान में भी इमरान की गिरफ्तारी पर सेना और कोर्ट दोनों बंटे नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान से समाचार पोर्टल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पहले हाईकोर्ट ने इमरान की गिरफ्तारी को अवैध माना था हालांकि बाद में उसे वैध बताया गया। इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आमेर फारूक ने कहा था कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है तो उन्हें रिहा करना होगा।

घर से बाहर निकलें लोग-पीटीआई

इमरान की गिरफ्तारी पर उनकी पार्टी पीटीआई की ओर से लोगों से घरों से बाहर निकलने की अपील की गई है। पीटीआई की ओर से किए गए एक ट्वीट में जानकारी दी गई कि इमरान खान को H11/1 में पुलिस लाइंस गेस्ट हाउस में पेश किया जाएगा। ट्वीट में कहा गया कि पाकिस्तान के लोगों को बाहर आना चाहिए और मौके पर पहुंचना चाहिए, यह आपके देश के लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति है।

फेसबुक और ट्विटर पर लगा बैन

पाकिस्तान में बिगड़ते हालत को देखते हुए ट्विटर सर्विस बंद कर दी गई है। वहीं पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने पुष्टि की कि आंतरिक मंत्रालय के निर्देश पर देश भर में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाट्सएप और फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया साइट्स को भी बंद कर दिया गया।

पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कल मंगलवार (9 मई) की दोपहर को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) से गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया है। इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट के केस में हुई है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में गृहयुद्ध जैसे हालात बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार से जारी हिंसा में अब तक 15 लोगों को मौत हो चुकी है। पुलिस के भी 5 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पाकिस्तान में मार्शल लॉ लगाने की तैयारी चल रही है।