Indian Air Force Aerial Strike: भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को तड़के नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों पर भारी बमबारी की है। भारतीय विमानों की बमबारी में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय वायुसेना के इस जोरदार हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय में अधिकारियों के साथ एक इमरजेंसी बैठक की। पाकिस्तान न्यूज वेबसाइट डॉन की एक खबर के अनुसार, शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि ‘पाकिस्तान शांति चाहता है।’ कुरैशी ने भारत पर भड़काऊ कार्रवाई करने का आरोप लगाया। कुरैशी ने कहा कि ‘पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश के प्रत्येक कोने और इसके नागरिकों की रक्षा करने में सक्षम है।’ भारतीय वायुसेना की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने अपने एक बयान में कहा है कि ‘पाकिस्तान पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं और आक्रामकता साफ देखी जा सकती है।’
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि ‘हमें चौकन्ना रहना होगा। पाकिस्तान के लोग और सुरक्षा बल चौकन्ने हैं और देश के किसी भी हिस्से में होने वाले हमले का जवाब देने में सक्षम हैं।’ कुरैशी ने कहा कि ‘पाकिस्तान यह जानता है कि अपनी रक्षा कैसे करनी है। कुरैशी के अनुसार, ‘हम एक जिम्मेदार राष्ट्र हैं और बड़ी ही जिम्मेदारी, बुद्धिमानी और संयम से आगे बढ़ना होगा।’ फिलहाल वह प्रधानमंत्री इमरान खान को पल-पल की खबर दे रहे हैं।’
बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने भी स्वीकार किया है कि भारतीय विमानों ने एलओसी पार की है। पाकिस्तान इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर मेजर-जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर बताया है कि भारतीय विमान मुजफ्फराबाद से घुसे। उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर आंतकी कैंपों पर लेजर गाइडेड बम बरसाए। इस हमले में 200-250 आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं। भारत की तरफ से विदेश सचिव विजय गोखले ने जानकारी दी।