Pahalgam Attack: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम हमले पर एक बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा गया है कि जो हुआ वो बहुत बुरा था और भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव हमेशा से ही रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान इससे भी खुद निपट लेंगे। इससे पहले भी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले की निंदा की है, उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात भी की थी।

राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा बयान

इस बार ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैं भारत के बहुत करीब हूं, मैं पाकिस्तान के भी उतना ही करीब हूं। कश्मीर को लेकर जो लड़ाई है वो तो हजारों सालों से चली आ रही है। हो सकता है शायद उससे भी लंबी चल रही हो। लेकिन यह हमला बहुत बुरा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे बोला कि मुझे भरोसा है कि दोनों मुल्क कोई ना कोई रास्ता निकाल लेंगे। लेकिन इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव है।

पहलगाम हमले की LIVE UPDATES

तुलसी गबार्ड ने दिया भारत का साथ

अब इससे पहले तुलसी गबार्ड ने भी अमेरिका का रुख स्पष्ट कर दिया था, दो टूक कहा गया था कि वो इस्लामिक आतंकी हमला था। उन्होंने एक बयान में कहा था कि हम पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए भीषण इस्लामी आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत के साथ एकजुटता से खड़े हैं। मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। तुलसी गबार्ड ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों के साथ हैं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका समर्थन करते हैं।

पहलगाम हमला कब हुआ?

अब जानकारी के लिए बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने पर्यटकों पर ही गोलीबारी कर दी थी, धर्म पूछकर उन्हें मारा गया था। उस कायराना हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई। उस हमले के बाद से ही पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े एक्शन की मांग कर रहा है। भारत सरकार ने भी ऐसी ही कार्रवाई के संकेत दे दिए हैं, पीएम मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आतंकियों को कल्पना से भी ज्यादा सजा मिलेगी।

ये भी पढ़ें- तुलसी गबार्ड बोलीं- हम भारत के साथ खड़े हैं