Elon Musk: मशहूर बिजनेसमैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे बहुत ही कम लोगों को मालूम होगा। एलन मस्क के एक ट्रांसजेंडर बेटी है, जो अपने पिता से रिश्ता नहीं रखना चाहती है। जेंडर चेंज करके जेवियर अलक्जेंडर मस्क से विवियन जेना विल्सन बनी मस्क की बेटी ने मस्क सरनेम भी छोड़ दिया है। एलन मस्क की अपनी बेटी विवियन से खराब रिश्ते जगजाहिर हैं।
बेटे से बेटी बनी विवियन को लेकर एलन मस्क ने अब अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मस्क ने आरोप लगाया कि उसे बिगाड़ने और ब्रेनवॉश करने में ज्यादा फीस लेने वाले स्कूल का हाथ है। स्कूल ने जेवियर को पूरी तरह कम्यूनिस्ट बना दिया। वो सोचने लगा कि हर अमीर शख्स दुष्ट होता है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित “एलोन मस्क” नामक पुस्तक के एक अंश में मस्क के जीवनी लेखक वाल्टर इसाकसन के एक नए दावे से पता चलता है कि मस्क की बेटी ने अपनी चाची को अपने लिंग परिवर्तन के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन अपने पिता से यह बात छिपाई थी।
‘मैं ट्रांसजेंडर हूं, मेरा नाम अब जेना है’
पुस्तक के अंश से पता चलता है कि मस्क की तत्कालीन 16 वर्षीय बेटी विवियन जेना विल्सन ने लिंग परिवर्तन के बारे में सबसे पहले अपनी चाची को बताया था। उसने अपनी चाची को मैसेज भेजा, ‘अरे, मैं ट्रांसजेंडर हूं, और मेरा नाम अब जेना है। मेरे पिता को मत बताना।’
वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित लेख के अनुसार, ‘विवियन जेना विल्सन ने कैलिफोर्निया के सांता मोनिका में क्रॉसरोड्स स्कूल फॉर आर्ट्स एंड साइंसेज में पढ़ाई की। इस स्कूल की ट्यूशन फीस प्रति वर्ष 50,000 डॉलर तक है। विवियन मस्क की कैनेडियन पत्नी जस्टिन विल्सन की बेटी है। उसका एक जुड़वा भाई ग्रिफिन भी है। विवियन का जन्म साल 2004 में हुआ था। साल 2008 में जस्टिन और एलन मस्क का तलाक हो गया।
‘मैंने संबंध सुधारने की बहुत कोशिश की’
रिपोर्ट में कहा गया कि एलन मस्क ने विवियन को सुधारने की बहुत कोशिश की। मस्क ने कहा, ‘मैंने संबंध सुधारने को बहुत समझौते किए परंतु वह मेरे साथ समय बिताने को राजी ही न था। वह समाजवाद से आगे बढ़कर पूर्ण कम्युनिस्ट बन चुकी थी और सोचने लगी थी कि हर अमीर व्यक्ति बुरा होता है।’ मस्क ने यह भी माना कि उनके विरोधी स्वभाव के कारण भी विवियन के साथ उनका रिश्ता बिगड़ा।
मस्क के बेटे जेवियर ने जेंडर जेंच कर लड़की बनने के बाद 18 अप्रैल 2023 को अमेरिकी कोर्ट में अपना नाम बदलने की याचिका लगाई थी। जेवियर ने कोर्ट से अपील की थी उसका नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन करने और नया बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की थी। कोर्ट में दायर अपील में जेवियर ने अपने पिता एलन मस्क से सभी संबंधों को तोड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। साथ ही कहा था कि वो किसी तरह से अपने जैविक पिता से संबंध नहीं रखना चाहती हैं।