न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर डेमोक्रेटिक मेयर कैंडिडेट जोहरान ममदानी अच्छा व्यवहार नहीं करते, तो वे न्यूयॉर्क सिटी के लिए फेडरल फंड रोक देंगे। इतना ही नहीं ट्रंप ने उन्हें कम्युनिस्ट भी कहा। जबकि ममदानी खुद को एक लोकतांत्रिक समाजवादी मानते हैं, ट्रंप सहित आलोचकों ने उन्हें बार-बार कम्युनिस्ट कहा है।
फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, ट्रंप से लोकतांत्रिक समाजवादी जोहरान ममदानी के बारे में उनके विचार पूछे गए। इस पर रिपबल्किन नेता ने कहा, ‘वह एक कम्युनिस्ट हैं। मान लीजिए अगर वह चुनाव जीतते हैं, तो मैं राष्ट्रपति हूं और उन्हें सही काम करना होगा, वरना उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा। उन्हें सही काम करना होगा, वरना उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा।’ पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, शहर को अलग-अलग संस्थाओं और कार्यक्रमों के जरिये फेडरल सरकार से 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा की धनराशि मिलती है।
हिंदी में भाषण से जीत रहे न्यूयॉर्क के वोटरों का दिल
मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं – ममदानी
रविवार को एनबीसी न्यूज से बात करते हुए ममदानी ने कहा, ‘नहीं, मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं।’ राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधते हुए मेयर पद के उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति द्वारा ‘मैं कैसा दिखता हूं, मैं कैसा बोलता हूं, मैं कहां से हूं, मैं आखिरकार कौन हूं’ के बारे में बात करने की आदत डालनी होगी क्योंकि वह उस चीज से ध्यान भटकाना चाहते हैं जिसके लिए मैं लड़ रहा हूं। ममदानी ने अपने चुनावी वादे के बारे में भी विस्तार से बात की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि अमीर और श्वेत इलाकों में टैक्स में बढ़ोतरी कर देंगे। ऐसा इस वजह से ताकि टैक्स का बोझ ज्यादा टैक्स वाले मकान मालिकों से हटाया जा सके।
कौन हैं जोहरान ममदानी?
जोहरान का जन्म 1991 में युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ था। उनके पिता कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जाने-माने प्रोफेसर रह चुके हैं। जोहरान के पिता का नाम मोहम्मद ममदानी था जबकि उनकी मां भारतीय-अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर मीरा नायर हैं। जोहरान ममदानी के पिता केपटाउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे। साल 2018 में जोहरान ममदानी को अमेरिकी नागरिकता मिली।