Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार जाने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यको को लेकर बातें तो अच्छी कर रही है लेकिन जमीन पर वास्तविकता उसके उलट है। अब बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक हिंदू मंदिर गिरा दिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में टूटे हुए एक ढांचे के पास एक महिला रोती हुए नजर आ रही है। वह कहती है, “मैं निःशब्द हूं। मैं क्या कहूंं? मैं निःशब्द हूं। मेरा शरीर जल रहा है और मेरा दिल फटा हुआ है। हमारे पास प्रार्थना करने के लिए कोई जगह नहीं है। यह कितना बड़ा दर्द है। अगर हजारों मस्जिदें हो सकती हैं, तो मंदिर क्यों नहीं हो सकता?”

वह आगे कहती है, “मैं सरकार से अपील करता हूं कि अगर पक्का मंदिर नहीं तो एक अस्थायी मंदिर ही बनवा दें, ताकि हमारे पास प्रार्थना करने के लिए एक जगह हो। दुर्गा पूजा करीब आ गई है… हम प्रार्थना कैसे करेंगे? यह हमारी सरकार से विनती है। हम उनसे प्रार्थना करने के लिए एक जगह देने के लिए कहते हैं…”

रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर पर हमला, भारत की नाराजगी के बाद आया बांग्लादेश का रिएक्शन

एक अन्य लोकल व्यक्ति प्रसन्नजीत चंद्र दास कहते हैं, “मैं यहां करीब आठ महीने से रह रहा हूं। हर हफ़्ते यहां कोई न कोई धार्मिक आयोजन होता था और लोग अक्सर आते थे। हम हिंदुओं के लिए कोई और पूजा स्थल नहीं है। यह एकमात्र मंदिर है, जहां लोग आते थे, प्रसाद खाते थे और प्रार्थना करते थे।”

क्या बांग्लादेश रेलवे की जमीन पर बना था मंदिर?

प्रसन्नजीत चंद्र दास ने आगे कहा, ” बाद में मुझे पता चला कि यह भूखंड बांग्लादेश रेलवे का है। ठीक है, मैं मानता हूं कि यह रेलवे का भूखंड होना चाहिए, लेकिन मंदिर के ढांचे के साथ देवी की मूर्ति को भी ध्वस्त करना मुझे स्वीकार्य नहीं है।”

उन्होंने कहा, “अगर सरकार चाहती तो ढांचे को ध्वस्त करने से पहले मूर्ति को हटा सकती थी, लेकिन जब मूर्ति के साथ-साथ इसे भी ध्वस्त किया गया, सभी ने इसे देखा। हम सनातनियों के रूप में बहुत शर्मिंदा हैं कि हमारे पूजा स्थल को इस तरह से ध्वस्त किया गया है। हम सभी आहत हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इस मंदिर को किसी स्थान पर बनाए, ताकि हिंदू प्रार्थना कर सकें… यह मेरी सरकार से विनती है।”

Bangladesh News: बांग्लादेश चुनाव में कट्टरपंथी संगठनों की होगी एंट्री, यूनुस ने हटाया था बैन; जानिए भारत पर क्या होगा असर