गैर मुस्लिम लड़कियों के अपहरण और उनके जबरन धर्म परिवर्तन के चलते पाकिस्तान सुर्खियों है। आरोप है कि बीते दिनों में कई पाकिस्तानी गैर मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन किया गया और मुस्लिम लड़कों से उनका निकाह करा दिया गया। ताजा मामला पाकिस्तानी की एक हिंदू नाबालिग लड़की का है, जिसका कथित तौर पर उसके टीचर ने अपहरण कर लिया। पाकिस्तान हिंदू वेलफेयर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजेश धंजा ने मंगलवार को टीओआई को बताया कि पायल ठाकुर का कथित तौर पर तब अपहरण कर लिया गया जब वो ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से बाहर निकली।
दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने पीड़िता के माता-पिता का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बंदूक की नोक पर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया। लड़की के पिता ने बताया कि वो बेरोजगार हैं, कोई नौकरी भी नहीं है, किसी तरह रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरते थे मगर घटना वाले दिन जब घर वापस लौटे तब अपहरण की जानकारी मिली।
एक मासूम बच्चे को गोद लिए पीड़िता के पिता ने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए कहा, ‘घटना बीते गुरुवार की है। उस दिन परिवार के लोग बेटी को बचाने के लिए उनके पीछे बहुत भागे। मेरे बेटे को हथियार दिखाया। मैं रिक्शा चलाता हूं और सारा दिन रिक्शा चलाकर किसी तरह परिवार को पाल रहा हूं। हमारी कोई ट्यूटी नहीं है और ना ही कोई कारोबार।’
पीड़िता की बहन ने एक रिपोर्टर के पूछने पर बताया, ‘वो उसे घर से उठाकर ले गए। हम शक के आधार पर आरोपी के घर गए और उसके पिता से बात भी की। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद उसे (पीड़िता) लौटा देंगे। हमें दिलासा दिया गया मगर बहन का कुछ पता नहीं चला।’
वहीं वीडिय शेयर करते विधायक सिरसा ने कहा, ‘देखिए पायल ठाकुर के मां-बाप कैसे चिल्ला-चिल्लाकर रो-रोकर पाकिस्तान की सरकार को और आवाम को कह रहे हैं हमारी बच्ची को जबरन बंदूकी नोक पर उठाकर ले गए। उसका धर्म बदल दिया। कोई भगवान का फरिश्ता हमें हमारी बच्ची वापस ला दे।’
देखिए पायल ठाकुर के मां-बाप कैसे चला चला कर रो-रोकर पाकिस्तान की सरकार को और आवाम को कह रहे हैं हमारी बच्ची को जबरन बंदूकी नोक पर उठाकर ले गाये उसका धर्म बदल दिया . कोई भगवान का फरिश्ता हमें हमारी बच्ची वापस ला दे ! Shame on humanity @ImranKhanPTI @ANI @PTIofficial @UNinIndia pic.twitter.com/q8XSLeeMnh
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) September 4, 2019

