अमेरिका की शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने इसी साल जनवरी में अडानी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा था। हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी को अपना शिकार बनाया है। इस बार हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने कजाकिस्तान स्थित रिटेल ब्रोकरेज फर्म, फ्रीडम होल्डिंग कॉर्प पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने क्या दावे किए हैं?
हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि कजाकिस्तान में मौजूद रिटेल ब्रोकरेज फर्म, फ्रीडम होल्डिंग कॉर्प पर आरोप है कंपनी कई प्रतिबंधों का उल्लंघन कर रही है और रूस में बिजनेस कर रही है। कंपनी का रेवेन्यू गलत है और उसने लोगों के पैसों को जोखिम वाले बाजार में लगा रखा है। हिंडनबर्ग (Hindenburg) रिपोर्ट सामने के में और भी कई दावे किए गए हैं। रिपोर्ट सामने आने के बाद ही दो दिन में कंपनी का मार्केट कैप 34.2 करोड़ डॉलर गिर चुका है।
अडानी से जुड़ा मामला क्या था?
अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के बारे में एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत में छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था लेकिन इस पर काफी हंगामा मचा था। सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को दो महीने के भीतर स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा था।
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में एक महीने से भी ज्यादा समय तक भारी गिरावट आई थी और ग्रुप का मार्केट कैप आधे से भी कम हो गया था। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भी अमीरों की लिस्ट में टॉप 20 से बाहर हो गए।