अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने स्वामीनारायण पंथ के मुखिया प्रमुख स्वामी को वैदिक आस्था में वैश्विक भरोसा जगाने वाला और वैदिक मूल्यों पर आधारित समुदाय की स्थापना करने वाला महापुरुष बताया है। पिछले हफ्ते ही प्रमुख स्वामी का निधन हो गया था। क्लिंटन ने शुक्रवार (19 अगस्त) को दिए अपने बयान में कहा, ‘प्रमुख स्वामी ने सिर्फ धर्म, सदाचार की शिक्षा नहीं दी बल्कि उन्हें हर दिन जिया । यही गुण उन्हें दुनिया भर में फैले उनके लाखों श्रद्धालुओं का गुरू बनाता है। न्यूजर्सी के अक्षरधाम मंदिर से लेकर अमेरिका के उन अनगिनत मंदिरों में जिन्हें प्रमुख स्वामी ने धन्य किया, उन्होंने एक वैश्विक भरोसे का निर्माण किया और वैदिक मूल्यों पर आधारित समुदाय की स्थापना की।’
‘जय स्वामीनारायण’ के उद्घोष के साथ अपने शोक संदेश को समाप्त करते हुए हिलेरी ने कहा कि उनके पति बिल क्लिंटन को यहां अमेरिका में और गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा, ‘उनके कई अनुयायियों से मिलकर मैं भी उनके ज्ञान से प्रभावित हुई हूं।’ प्रमुख स्वामी की भक्ति की गहराई ने ही उन्हें वास्तव में अपने समुदाय में नए प्राण भरने के लिए अपना जीवन समर्पित करने को प्रेरित किया। बुधवार (17 अगस्त) को बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम संस्थान (बीएपीएस) प्रमुख के सम्मान में अमेरिका के कैपिटोल में अमेरिकी झंडा लहराया गया।