Emergency Landing of Imran Khan:पाकिस्तान के पू्र्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हेलिकॉप्टर में अचानक से खराबी आ जाने की वजह से उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। इमरान खान के हेलिकॉप्टर में तकनीकि खराबी आ जाने की वजह से उनके पायलट ने ये इमरजेंसी लैंडिंग की। पाकिस्तान के पूर्व पीएम को हेलिकॉप्टर में दिक्कत के चलते डेरा इस्माइल खान के पास अदियाला नाम के गांव में इमरजेंसी लैंडिंग की। इमरान खान ने एक कार्यक्रम के लिए उड़ान भरी थी जिसके बाद उन्हें तकनीकि खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। इस लैंडिंग के बाद इमरान खान और उनके साथी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इमरान खान सड़क मार्ग से इस्लामाबाद के लिए निकल पड़े। इसके एक दिन पहले यानि शुक्रवार (7 अक्टूबर) को इमरान खान ने अपनी जान का खतरा जताया था। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस बात का दावा किया था कि कुछ लोग उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं।
इमरान खान को अपनी जान का खतरा
पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता उन पर धर्म को लेकर नफरत फैलाने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं। इमरान खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पीछे क्या खेल है? क्योंकि वे चारों लोग बंद दरवाजों के पीछे बैठकर मुझे ईशनिंदा के आरोपों में मारने का फैसला कर चुके हैं।
सरकार विरोधी आंदोलन में कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं उत्साहित
आपको बता दें कि इन दिनों पूर्व पीएम इमरान खान पाकिस्तान में सरकार विरोधी आंदोलन के लिए अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए पूरे पाकिस्तान में रैलियां कर रहे हैं। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के आधिकारित ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गई थी कि उनके हेलिकॉप्टर में तकनीकि खराबी की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग की गई है, “डेरा इस्माइल खान से लौटते समय अदियाला गांव के पास उतरे हेलीकॉप्टर। स्थानीय लोगों से मिले इमरान खान, स्थानीय लोगों से दिलचस्प बातचीत की।”