पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों का उत्पीड़न बीते कुछ दिनों से चरम पर पहुंच चुका है। सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि पड़ोसी मुल्क में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को बुनियादी सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में उनके गैस कनेक्शन काट दिए गए, जबकि कई बार बिना बताए बिजली भी गुल कर दी गई। यही नहीं, वहां पर अधिकारियों को खस्ता इंटरनेट सेवाओं का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि, इन दिक्कतों के बाद भी भारत के स्टाफ में कमी नहीं की जाएगी।
रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया कि अधिकारियों से मिलने आने वाले मेहमानों का भी शोषण होता है। दिसंबर में एक अधिकारी के घर पर एक अनजान शख्स बिना अनुमति के घुस गया था। वैसे देश का विदेश मंत्रालय इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हो गया है, जिसके बाद यह मामला पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के समक्ष रखा गया।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि इस्लामाबाद में पिछले एक दशक से भारतीय उच्चायोग के कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य में भी देरी हो रही है। आरोप है कि अधिकारियों के यहां जब कोई मेहमान या व्यक्ति मिलने पहुंचता है, तब पाकिस्तान के गुप्त एजेंट्स उनका पीछा करते हैं। यही नहीं, भारतीय अधिकारियों की हर हरकत पर कड़ी निगरानी रखी जाती है।
हालांकि, पाकिस्तान ने गुरुवार को खुद पर भारतीय अधिकारियों के शोषण के आरोप को बेबुनियाद बताया। रिपोर्ट्स में वहां के फॉरेन ऑफिस के प्रवक्ता डॉ.मोहम्मद फैजल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हम कूटनीतिक संबंधों पर होने वाले विएना सम्मेलन का समर्थन करते हैं और हम हमेशा से भारतीय उच्चायोग को सहूलियत और सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत रहे हैं।”
ऐसा पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान में दूतावास के अधिकारियों के साथ शोषण हुआ हो। इससे पहले, इसी साल मार्च में पाकिस्तानी अधिकारियों से भारत ने इस मसले को लेकर चिंता व्यक्त की थी। तब भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों की आपराधिक तत्वों द्वारा पीछा करने की घटना सामने आई थी।