पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने मुंबई आतंकी हमले के सूत्रधार हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके पहले गृह विभाग ने आगाह किया था कि ‘‘एक विदेशी खुफिया एजेंसी’’ जेयूडी प्रमुख पर हमला कर सकती है। पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ‘‘हमने गृह विभाग के निर्देश के अनुरूप हाफिज सईद की सुरक्षा बढ़ा दी है।’’
उन्होंने कहा कि धमकी के आलोक में सईद के आवास और जेयूडी मुख्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथर इस्माइल ने कहा कि सईद की निजी सुरक्षा में तैनात लोगों को ‘‘अवगत’’ करा दिया गया है।
पंजाब के गृह विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार ‘‘एक विदेशी खुफिया एजेंसी’’ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सईद जैसे लोगों पर हमले की योजना बनायी है ताकि बड़े पैमाने पर अराजकता पैदा की जा सके।
अमेरिका ने पहले ही सईद पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा कर रखी है। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2008 में जमात-उद-दावा (जेयूडी) को आतंकवादी संगठन और सईद को आतंकवादी घोषित किया था।
सईद नवंबर 2008 में मुंबई में हुए हमले का सूत्रधार है जिसमें 166 लोगों की मौत हो गयी थी। आतंकवादी घोषित होने के बाद भी सईद पाकिस्तान में मुक्त घूमता है और उसने कई बार भारत विरोधी बयान दिए हैं।
पाकिस्तान ने कहा है कि सईद के खिलाफ कोई मामला नहीं है और पाकिस्तानी नागरिक के रूप में वह देश में घूमने के लिए स्वतंत्र है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें