26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत को चुनौति दी है। मुंबई हमलों को लेकर हाफिज ने कहा कि सात साल हो गए ताज हमलों के लेकिन अब तक साबित नहीं कर पाए और न ही कयामत तक साबित नहीं कर पाएंगे।

हाफिज ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वो मुंबई हमलों को लेकर भारत को चुनौती देता नजर आ रहा है। हाफिज ने वीडियो में यह भी कहा कि इन्होंने (पाकिस्तान सरकार) तो कुछ नहीं कहा, सुषमा को जवाब मैं देता हूं, ओ सुन, तुम मुंबई अटैक को सात साल हो गए साबित नहीं कर सके, कयामत तक इंशा अल्लाह साबित नहीं कर सकते। हाफिज ने एक और ट्वीट कर कहा कि भारत मुंबई हमले का सबूत देने में नाकाम रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी ने खुद ही 1971 को सबसे खतरनाक आतंकवाद के बारे में कबूल किया है। है। गौरतलब है कि हाल ही में सुषमा स्वराज पाकिस्तान के दौरे से होकर आई हैं और दोनों देशों ने समग्र बातचीच के लिए हामी भरी है साथ ही साथ ही पाकिस्तान ने मुंबई हमलों की सुनवाई में तेजी दिखाने का वादा भी किया है। वहीं दूसरी ओर हाफिज सैयद ऐसे में इस तरह की चुनौति दे रहा। इसके पहले पीएम मोदी पेरिस शिखर सम्मेलन में भी नवाज शरीफ से अचानक मिले थे।